भारतीय शेयर मार्केट (सौ. सोशल मीडिया )
Indian Share Market: सोमवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी लकी साबित हुआ है। आज निवेशकों का मूड अच्छा होने के कारण बाजार में हरियाली छायी रही। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तेजी के पीछे का कारण क्या है, तो आइए हम आपको बताते हैं बाजार में हुई जोरदार शुरुआत का क्या कारण है?
आपको बता दें कि इस तेजी के पीछे 3 मुख्य कारण है, जिसके चलते ना सिर्फ निवेशकों का उत्साह बढ़ा बल्कि इससे लोगों ने रिस्क लेने में भी दिलचस्पी दिखायी है। पहला कारण तो यूक्रेन और रूस की जंग खत्म होने की उम्मीद है। दूसरा कारण, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को कम करने का संकेत है। तीसरा और आखिरी कारण एसएंडपी के द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग को बेहतर करना है।
इन 3 फेक्टर्स का सीधा असर सेंसेक्स पर हुआ है। सेंसेक्स ने पिछले दिन के क्लोजिंग सेशन 80,597.66 अंकों की तुलना में 81,315.79 अंकों पर खुला है। फिर शानदार तेजी के कारण ये लगभग 1100 अंकों से ज्यादा उछलकर दिन के हाईएस्ट लेवल 81,713.30 पर पहुंच गया।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप पिछले सेशन के 445 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 450 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है, जिसके कारण ट्रेडिंग के पहले 5 मिनटों में ही इंवेस्टर्स की कमाई में 5 लाख करोड़ रुपये का भारी भरकम इजाफा हुआ है।
1. भारत को एसएंडपी की ओर से मिला गिफ्ट
रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ग्लोबल ने भारत ने सॉवरेन रेटिंग को BBB- से बढ़ाकर BBB कर दिया है। साथ ही इस रेटिंग एजेंसी ने शॉर्ट टर्म रेटिंग भी A-3 से सुधारकर A-2 कर दी है। इकोनॉमिकल आउटलुक भी Stable बना रहा है।
2. मोदी के दिवाली गिफ्ट का हुआ असर
15 अगस्त को पीएम मोदी ने जीएसटी स्लैब में संसोधन की जानकारी दी थी। केंद्र सरकार ने ये साफ कर दिया था कि जीएसटी दरों के रीशेड्यूलिंग को लेकर पिछले 3 सालों से काम चल रहा है। इसका उद्देश्य आम लोगों को राहत देना है। 2 स्लैब लागू होने के बाद खाद्य पदार्थों और डेली नीड्स के सामान की कीमत कम हो जाएगी और आम लोगों का पर पड़ने वाले खर्च का बोझ भी कम होगा। आम आदमी की जरूरत से जुड़ी 99 प्रतिशत वस्तुएं 12 की जगह 5 प्रतिशत वाले जीएसटी स्लैब के दायरे में आ जाएगी। जिसके कारण देश में खरीदारी करने की क्षमता भी बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें :- Home Loan की EMI या Rented House का किराया, क्या है फायदे का सौदा?
3. अमेरिका से मिला टैरिफ कटौती का संकेत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साफ इशारा दिया है कि वे भारत पर लगायी जाने वाली एडिशनल इंपोर्ट ड्यूटी यानी सेकेंडरी टैरिफ को लेकर फिर से विचार कर सकते हैं। साथ ही, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 अगस्त को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लॉदिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन की जंग खत्म करने पर चर्चा की। 17 अगस्त को उन्होंने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात से पहले बड़ी प्रगति की बात कही है।