
शेयर खरीदने से मोटे मुनाफे के आसार। इमेज-एआई
Stock Purchase Tips: मल्टीबैगर स्टॉक बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) फिर फोकस में है। इसने अदानी ग्रुप (Adani Group) के साथ बड़ा संरचना समझौता (Framework Agreement) किया है। इसके बाद निवेशकों का ध्यान फिर इस स्टॉक पर आया है।
यह डील कंपनी को आने वाले समय में अदानी के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट का स्ट्रैटेजिक फैसला और कंस्ट्रक्शन पार्टनर बनाएगा। यह उसके बिजनेस में लंबे समय तक मजबूती ला सकती है। फिलहाल यह शेयर अपने एक साल के हाई से 42% नीचे ट्रेड कर रहा है।
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) का शेयर 19 नवंबर को थोड़ी मजबूती के साथ 415.1 रुपये पर दिखा। एक हफ्ते में स्टॉक 6.34% ऊपर गया है। पिछले एक साल में यह 33.2 प्रतिशत गिरा है। बीते तीन महीने में भी हल्की कमजोरी रही है। हालांकि, पिछले 5 साल का रिकॉर्ड देखें तो इस स्टॉक ने 1300% का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 4,632.25 करोड़ रुपये है। पीई रेश्यो 41.4 है। अभी स्टॉक अपने 52 हफ्ते के हाई से 42% नीचे ट्रेड कर रहा।
Bondada Engineering ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसने अदानी ग्रुप (Adani Group) के साथ लॉन्ग टर्म की स्ट्रैटेजिक डील के लिए Framework Agreement किया है। यह डील 18 नवंबर को अहमदाबाद स्थित Adani Corporate Office में हुई। Adani Green Energy Limited के MD और CEO विनीत जैन और Bondada Engineering के CMD डॉ. Bondada Raghavendra Rao डील में मौजूद थे। इसके पहले चरण में अदानी ने कंपनी को 650 MW के बड़े सोलर प्रोजेक्ट का काम सौंपा है।
अदानी ग्रुप (Adani Group) गुजरात के कच्छ जिले में 30 GW क्षमता वाला विशाल Renewable Energy Park बना रहा है। यह प्रोजेक्ट पूरा होने पर दुनिया का सबसे बड़ा Renewable Energy Park होगा। Adani की ओर से Bondada Engineering को अपना Design और Construction Partner चुनना यह बताता है कि कंपनी अब भारत की तेजी से बढ़ती क्लीन एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में अहम भूमिका निभाने जा रही है।
यह डील Bondada Engineering के लिए रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में मजबूत शुरुआत का संकेत है। अब तक कंपनी 1 GW सोलर क्षमता इंस्टॉल कर चुकी है। वहीं, 1.8 GW प्रोजेक्ट्स पर काम जारी है। इसके अलावा कंपनी के पास 2.5 GW से अधिक की ऑर्डरबुक है। आंध्र प्रदेश में 2 GW के IPP सोलर प्रोजेक्ट्स पर भी काम हो रहा।
मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस
Bondada Engineering ने वित्त वर्ष 2026 के दूसरी तिमाही में काफी मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी की रेवन्यू 153% की तेजी के साथ 1,217 करोड़ रुपये है। EBITDA में 182% का उछाल आया। यह 143 करोड़ रुपये रहा। नेट प्रॉफिट 151% बढ़कर 92.6 करोड़ रुपये हुआ। ईपीएस भी 8.04 रुपये तक पहुंच गई। कंपनी का ऑर्डर बुक 28 अक्टूबर के अनुसार 5,989 करोड़ रुपये का है।






