
भारतीय शेयर बाजार (सोर्स- सोशल मीडिया)
Share Market News: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 19 नवंबर को सपाट कारोबार होता हुआ नजर आया। बुधवार को मौजूदा वक्त तक सेंसेक्स 84,700 और निफ्टी 25,900 के स्तर पर ट्रेड करता हुआ दिख रहा है। आईटी और बैंकिंग शेयर्स में बढ़त नजर आ रही है, जबकि फाइनेंस और एनर्जी शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है।
मार्केट के शुरुआती सत्र में एनएसई निफ्टी में श्रीराम फाइनेंस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, ट्रेंट और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख बढ़त के साथ उभरे, जबकि मैक्स हेल्थकेयर, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी और हिंदाल्को जैसे शेयर्स नुकसान में दिखाई दिए। निवेशकों की नजर लगातार बड़े शेयरों की हलचल पर है, जिससे इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
बात करें लार्जकैप और स्मॉलकैप की तो यहां भी मिलाजुला कारोबार होता हुआ दिखाई दे रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 50 अंक या 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,872 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 31 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 18,123 पर था।
बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 88.51 पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कम कीमतों ने रुपये को सहारा दिया, जबकि दुनिया भर के शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मजबूत अमेरिकी मुद्रा के साथ-साथ घरेलू शेयर बाजारों से विदेशी पूंजी की निकासी के कारण रुपया दबाव में रहा।
बुधवार को कच्चे तेल के दामों में भी कमजोरी बनी हुई है। WTI क्रूड ऑयल का दाम 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60.45 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। इसके साथ ही ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 64.66 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.24% ऊपर 48,818 पर, कोरिया का कोस्पी 0.50% नीचे 3,933 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.47% नीचे 25,808 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अमेरिकी बाजार डाउ जोन्स 18 नवंबर को 1.07% गिरकर 46,091 पर बंद हुआ। इसके साथ ही नैस्डेक कंपोजिट 1.21% और S&P 500 0.83% गिरकर बंद हुआ है
यह भी पढ़ें: Gold-Silver Price: सोने-चांदी के दाम फिर बदले, जानें आज 18 नवंबर 2025 के रेट
भारतीय शेयर मार्केट में बीते कल यानी मंगलवार गिरावट रही थी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक यानी सेंसेक्स 277 अंक की गिरावट के साथ 84,673 के स्तर पर बंद हुआ था। इसके साथ ही निफ्टी में भी 103 अंक की गिरावट रही, ये 25,910 पर बंद हुआ था।






