
शेयर बाजार। इमेज-सोशल मीडिया।
Top Penny Stock: शेयर बाजार निवेशकों (Stock Market Investors) के लिए सोमवार का दिन काफी अहम साबित हो सकता है। इस दिन लाखों निवेशकों की नजर सिर्फ 9.20 रुपये के पेनी स्टॉक (Penny Stock) पर रहेगी। यह स्टॉक प्रो फिन कैपिटल (Pro Fin Capital) का है।
दरअसल, शनिवार को कंपनी ने बताया था कि उनको हॉन्कॉन्ग (Hong Kong) की कंपनी एक्सीलेंस क्रिएटिव लिमिटेड (Excellence Creative Ltd.) ने अपनी कंपनी में 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए आशय का पत्र (LOI) दिया है। इस डील की कुल प्रस्तावित कीमत 22 करोड़ रुपये तय हुई है।
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.07 फीसदी गिरकर रुपये 9.21 पर बंद हुआ था। मगर, नए आशय का पत्र की घोषणा के बाद सोमवार को स्टॉक पर तेजी आने की संभावना है। खास बात है कि पेनी स्टॉक होने के बावजूद कंपनी कुछ वर्षों में निवेशकों के लिए एक मल्टी-बैगर साबित हुई है। इस कारण अब छोटे निवेशकों की नजर इस संभावित सौदे पर टिकी हुई है।
कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) फाइलिंग में बताया कि Excellence Creative Ltd में वह 25 फीसदी तक की इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए इच्छुक है। प्रो फिन कैपिटल का कहना है कि अभी यह केवल आशय का पत्र (LOI) है। कंपनी की अगली बोर्ड मीटिंग में इस प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
प्रो फिन कैपिटल के डायरेक्टर अभय गुप्ता (Abhay Gupta) का कहना है कि कंपनी अपने ट्रेडिंग, क्रेडिट और एडवाइजरी सर्विसेज को स्केल करने पर फोकस कर रही। यह लॉन्ग टर्म स्थिर बढ़ोतरी के लिए कैपिटल का अलोकेशन और मजबूत रिस्क मैनेजमेंट कंपनी की प्राथमिकता है।
वैसे, हाल के 1 महीने में स्टॉक 16.97 फीसदी गिरा है। पिछले 5 सत्रों में 3.34 फीसदी का नुकसान हुआ है। कंपनी का स्टॉक 9 अक्टूबर को अपने 52 साप्ताह के हाई 13.14 रुपये पर पहुंचा था। वहीं, 14 नवंबर 2024 को 52 सप्ताह के लो 2.94 रुपये दर्ज किया गया। शुक्रवार के क्लोज के दौरान कंपनी का मार्केट कैप 273 करोड़ रुपये रहा है।
यह भी पढ़ें: Eightco Holdings Share Price: एक ही दिन में 3000% उछला ये शेयर, जान लीजिए इसके पीछे की वजह
बहुत कम कीमत वाली छोटी कंपनियों के शेयर पेनी स्टॉक होते हैं। आमतौर पर इनकी कीमत 10 रुपए से कम होती है। ये स्टॉक कम पूंजी वाले निवेशकों को आकर्षित करते हैं। इनमें भारी मुनाफा कमाने की क्षमता होती है। मगर, उच्च जोखिम (Higher Risk) होता है। दरअसल, ये अधिक अस्थिर होते हैं। इनमें तरलता (liquidity) की कमी होती है। कीमतों में हेरफेर का खतरा बना रहता है।






