
शेयर मार्केट, (कॉन्सेप्ट फोटो)
Share Market Today Update: भारतीय शेयर मार्केट में आज बुधवार, 29 अक्टूबर को तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में कारोबार के लिए खुले। ट्रेड के साथ बीएसई सेंसेक्स 121.18 अंक या 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,749.34 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 46.70 अंक या 0.18 प्रतिशत चढ़कर 25,982.90 पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज मीडकैप और लार्जकैप में मामूली बढ़त नजर आ रही है। वहीं स्मॉलकैप लाल निशान में कारोबार कर रहा है। कारोबार के शुरुआत में ऑटो सेक्टर काफी कमजोर नजर आ रहा है। यह इंडेक्स 478 अंकों की गिरावट के साथ 60,061 के आसपास ट्रेड कर रहा है। यहां एमआरएफ टॉप पर बनी हुई है। बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो इसमें भी हल्की बढ़त है। कोटक बैंक टॉप पर ट्रेड कर रहा है।
अमेरिकी बाजारों में ब्याज दर कटौती की उम्मीद के चलते लगातार तीसरे दिन नई रेकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली। डाओ करीब 150 अंक और नैस्डैक लगभग 200 अंक उछलकर लाइफ हाई पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 ने इस साल की 36वीं रिकॉर्ड क्लोजिंग दी। आज देर रात फेड का ब्याज दरों पर फैसला आएगा और बाज़ार में चौथाई प्रतिशत कटौती की उम्मीद है। एशियाई संकेतों की बात करें तो GIFT निफ्टी करीब 50 अंक चढ़कर 26,150 के पास दिख रहा है, जबकि निक्केई 700 अंकों की छलांग लगाकर लाइफ हाई पर है। डाओ फ्यूचर्स हल्की कमजोरी के साथ 50 अंक नीचे है।
SEBI ने म्युचुअल फंड्स के नियमों में बड़े बदलाव की सिफारिश की है। टोटल एक्सपेंस रेश्यो में ब्रोकरेज और टैक्स को शामिल नहीं किया जाएगा। कैश और डेरिवेटिव्स ब्रोकरेज लिमिट घटाने के साथ एग्जिट लोड पर लगने वाला 5 बेसिस पॉइंट का अतिरिक्त खर्च हटाने का प्रस्ताव भी रखा गया है।
ये भी पढ़ें: क्या शादी सीजन में और सस्ता होगा सोना-चांदी, या फिर बढ़ेगा भाव; खरीदने से पहले जानें एक्सपर्ट की राय
कंपनियों के तिमाही नतीजों में श्री सीमेंट, जिंदल स्टील और अडानी ग्रीन एनर्जी के प्रदर्शन मिले-जुले रहे, जबकि कंप्यूटर एजेज मैनेजमेंट सिस्टम (CAMS) के नतीजे कमजोर रहे। आज निफ्टी में कोल इंडिया और L&T के नतीजे प्रमुख रहेंगी। इसके अलावा फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) स्पेस में PB Fintech, HPCL, BHEL, CG Power, SAIL और NMDC समेत 9 कंपनियों के नतीजों पर निगाह रहेगी।






