
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Today Update: भारतीय शेयर बाजार में आज मंगलवार, 28 अक्टूबर को हल्की बढ़त देखने को मिल रही है, जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के लिए हरे निशान में खुले। ट्रेड के साथ ही 9:35 बजे बीएसई सेंसेक्स 175.97 अंक या 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,954.81 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 58.50 अंक या 0.23 प्रतिशत की उछाल के साथ 26,024.55 पर कारोबार कर रहा है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो आज स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप में बड़ी तेजी बनी हुई है। ये तीनों इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं ऑटो सेक्टर में में हरियाली दिख रही है और यह 261 अंकों की बढ़त के साथ 61,002 पर पहुंच गया है। यहां अपोलो टायर्स टॉप पर बना हुआ है। बैंकिंग सेक्टर 150 अंकों से अधिक की मजबूती है। इस इंडेक्स में इंडसिंड बैंक टॉप पर बना हुआ है।
आज मंगलवार (28 अक्टूबर) को भी बाजार के लिए वैश्विक संकेत मजबूत दिखाई दे रहे हैं। चीन के साथ ट्रेड डील की उम्मीदों ने अमेरिकी बाजारों को नए लाइफ हाई पर पहुंचा दिया। डाओ करीब 350 अंक उछला, नैस्डैक सवा 400 अंकों की छलांग के साथ ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 ने इस साल 35वीं बार नया रिकॉर्ड बनाया। गिफ्ट निफ्टी 50 अंक की बढ़त के साथ 26,050 के पास ट्रेड कर रहा है. फेड की बैठक से पहले डाओ फ्यूचर्स सपाट था. वहीं एशिया में निक्केई करीब 100 अंक फिसला।
सोमवार की जोरदार तेजी में घरेलू और विदेशी निवेशकों दोनों का भरोसा दिखा। FIIs ने कैश सेगमेंट में 56 करोड़ रुपये की हल्की बिकवाली के बावजूद डेरिवेटिव और अन्य सेगमेंट मिलाकर नेट- 4,290 करोड़ रुपए की मजबूत खरीदारी की। DIIs ने भी लगातार 42वें दिन खरीदारी जारी रखते हुए करीब 2,500 करोड़ रुपए बाजार में डाले।
ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: RBI के ‘मनी मैन’ उर्जित पटेल, जिन्होंने बदली भारतीय मौद्रिक नीति की तस्वीर
आज फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग (F&O) में कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (CAMS), श्री सीमेंट, टीवीएस मोटर, अडानी ग्रीन एनर्जी, और जिंदल स्टील के नतीजे आएंगे। इसके अलावा AB Capital में 1,624 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव, जिसमें Jomei Investments करीब 304.55 रुपए के फ्लोर प्राइस पर कंपनी में 2% हिस्सेदारी बेच सकती है।






