शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में आज गुरुवार, (24 जुलाई) को कारोबार के शुरुआत में गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। मार्केट के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बाजार खुलने के बाद ही सेंसेक्स 169.98 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,556.66 पर पहुंच गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 31.25 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 25,188.65 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की टॉप कंपनियों में टाटा मोटर्स, इटर्नल, टाटा स्टील, भारतीय एयरटेल और सनफार्मा में तेजी देखने को मिल रही है। जबकि, ट्रेंट, इन्फोसिस, कोटक बैंक, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयर गिरकर कारोबार कर रहे हैं।
सेक्टोल इंडेक्स पर नजर डाले तो आज गुरुवार को सर्विस सेक्टर में मंदी देखने को मिली और यह मामूल गिरावट के साथ 1,627.29 पर कारोबार कर रहा है। रियल्टी सेक्टर में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई और यह भी लाल निशान से उभरने की कोशिश करता हुआ दिखा। बैंकेक्स की बात करें तो इसमें बड़ी गिरावट दिखी और यह 280 अंक से अधिक फिसलकर 63,627.66 पर बना है। इस सेक्टर में इंडसिंड बैंक सबसे अधिक तेजी रही।
कल यानी बुधवार को शेयर बाजार में काफी हलचल देखने को मिली और कारोबार के अंत में बीएई सेंसेक्स 527.56 अंकों की उछाल के साथ 82,714.37 अंकों के स्तर पर क्लोज होगा। वहीं, एनएसई का निफ्टी इंडेक्स भी 160.18 अंकों की बढ़त के साथ 25,221.10 अंकों के स्तर पर बंद हुआ था। आज के मार्केट की शुरुआत की बात करें तो वीकली एक्सपायरी पर हल्की तेजी के साथ ओपनिंग हुई थी। सेंसेक्स 53 अंक ऊपर 82,779 पर खुला और निफ्टी 24 अंक ऊपर 25,243 पर खुला। हालांकि, धीरे-धीरे दोनें ही इंडेक्स लाल निशान में चले गए।
यह भी पढ़ें: पिता की मौत के बाद छुटी पढ़ाई, भारत लौट IT सेक्टर का सम्राट बन गए अजिम प्रेमजी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की आखिरी डेडलाइन से पहले और ट्रेड डील्स की उम्मीद में कल अमेरिकी बाजारों ने नए लाइफ हाई लेवल को छुआ था। नैस्डैक 125 अंकों की छलांग लगाकर पहली बार 21,000 के ऊपर बंद हुआ। वहीं, S&P ने भी नया रिकॉर्ड बनाया था। जबकि, डाओ 500 अंक चढ़कर रिकॉर्ड क्लोजिंग से सिर्फ 4 अंक दूर रहा। आज सुबह गिफ्ट निफ्टी 30 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 25275 के पास दिखा। हालांकि, डाओ फ्यूचर्स में 100 अंकों की गिरावट दिखी। वहीं, जापान के बाजारों में आज दूसरे दिन तेज शुरुआत रही और निक्केई 550 अंक उछला।