शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
Share Market Today: घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन आज मंगलवार, (22 जुलाई) को तेजी देखी जा रही है। शुरुआत कारोबार में सेंसेक्स 118 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार के लिए खुला। वहीं निफ्टी की बात करें तो इसमें भी शुरुआती तेजी देखी जा रही है। बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांकों में बढ़त जारी है। इस समय सेंसेक्स 188 अंक या 0.14 % उछाल के साथ 82,318.92 पर बना हुआ है। जबकि, निफ्टी 49.55 अंक या 0.20% चढ़कर 25,140.25 पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में इटर्नल के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली। कंपनी का स्टाॉक 13.44 % की उछाल के साथ टॉप पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाइटन, ट्रेंट और एचडीएफसी बैंकों के शेयर में तेजी नजर आ रही है। वहीं, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एल एंड टी की शेयरों में गिरावट रही।
सेक्टरोल इंडेक्स की बात करें तो सर्विस सेक्टर में हल्की गिरावट देखी जा रही है और यह 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। शुरुआत कारोबार में मेटल सेक्टर भी हरे निशान पर कारोबार करता हुआ दिखा और यह 27 अंकों की बढ़त बनाया है। पॉवर सेक्टर करीब 20 से अधिक अंक गिरकर कारोबार कर रहा है। इस सेक्टर में सीजी पॉवर टॉप पर बना है। ऑयल और गैस सेक्टर में भी आज नरमी का रुख देखा जा रहा है और यह 18 अंक से अधिक की गिरावट का सामना करता हुआ दिखा।
भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील की बातचीत में फिलहाल ठहराव आ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तय की गई टैरिफ की डेडलाइन से पहले किसी ठोस नतीजे की संभावना अब कम नजर आ रही है। छठे दौर की बातचीत अब अगस्त में भारत में होगी, जिसमें अमेरिकी प्रशासन की टीम भी शामिल होगी। दोनों देशों के बीच ट्रेड टैरिफ में छूट, डिजिटल ट्रेड और कृषि आयात को लेकर चर्चा जारी है।
ये भी पढ़ें: क्रिप्टो से सरकार की मोटी कमाई, 2024 में ₹437 करोड़ का हुआ टैक्स कलेक्शन
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की बिकवाली का प्रेशर बीते दिन कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं किया। उन्होंने हाल के दिनों की सबसे कम 1400 करोड़ रुपये की नेट बिकवाली की। उलट घरेलू फंड्स (DIIs) ने लगभग एक महीने की सबसे बड़ी खरीदारी करते हुए 3600 करोड़ रुपये झोंक दिए। इससे बाजार में दिन के दूसरे हिस्से में जोरदार रिकवरी देखने को मिली।