शेयर मार्केट, (डिजाइन फोटो)
Share Market Today: शेयर बाजार में आज काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है। जहां शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 232.93 अंक टूटकर 82,267.54 पर खुला। वहीं, एनएसई निफ्टी ने 71.4 अंक फिसलकर 25,078.45 अंक पर 25,149 पर ओपनिंग की। जबकि बैंक निफ्टी 26 अंक चढ़कर 56,780 पर खुला। इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 86/$ पर पहुंच गया। मार्केट खुलने के बाद ही गिरता चला गया और खबर लिखे जाने तक इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेक्टोरल इंडेक्स पर नजर डाले तोआईटी सेक्टर में जबरदस्त बिकवाली देखी गई। इसका असर टीसीएस, एचसीएस और टेक महिंद्रा के शेयरों पर स्पष्ट रूप से देखा गया। इन शेयरों में आज काफी गिरावट रही। वहीं PSU बैंक और रियल्टी सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है।
अमेरिकी डॉलर में मजबूती और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में 17 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.97 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि अमेरिकी व्यापार शुल्कों को लेकर अनिश्चितताओं ने रुपये पर और दबाव डाला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.96 पर खुला। फिर 85.97 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 17 पैसे की गिरावट दर्शाता है।
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.80 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 97.93 पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,104.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें: खुलते ही फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 232 अंकों की गिरावट; IT सेक्टर में भूचाल
भारत के सबसे बड़े सुपरमार्केट कंपनियों की लिस्ट में शामिल डीमार्ट (DMart) ने जून तिमाही के मिलेजुले नतीजे पेश किए हैं। आज शेयर बाजार में निफ्टी पर HCL टेक्नोलॉजीज और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस में टाटा टेक्नोलॉजी के प्रदर्शन पर निवेशकों की नजर टिकी रहेगी। फार्मा कंपनी वॉकहार्ट (Wockhardt) ने अमेरिका के जेनेरिक सेगमेंट से बाहर निकलने का फैसला लिया है क्योंकि कंपनी को लगातार घाटा हो रहा था।