
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई: सोमवार को शेयर बाजार के कारोबार में भारी तेजी देखने के लिए मिल रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और प्राइवेट बैंक के शेयरों में भारी उछाल आने से और एफआईआई के इंवेस्टर्स की लिवाली से आज मार्केट 2 दिनों से जारी गिरावट से उभरा है। बीएसई के इंडेक्स सेंसेक्स में आज 1006 अंकों का और एनएसई के निफ्टी में 289 अंकों की बढ़त हुई है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, पहलगाम में होने वाले आतंकवादी हमले के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच में पैदा होने वाले टेंशन के माहौल में भी बाजार पॉजिटिवली रिस्पॉन्स कर रहा है।
बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित स्टैंडर्ड इंडेक्स सेंसेक्स 1,005.84 अंक यानी 1.27 प्रतिशत उछलकर 80,218.37 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,109.35 अंकों से आगे बढ़कर 80,321.88 अंक पर पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई का स्टैंडर्ड इंडेक्स निफ्टी भी 289.15 अंक यानी 1.20 प्रतिशत बढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के ग्रुप में शामिल 23 कंपनियां बढ़त के साथ बंद हुई थी। सूचना प्रौद्योगिकी यानी आईटी को छोड़कर बाकी सभी प्रमुख सेक्टरों ने इस तेजी में शिरकत की। मार्केट वैल्यूऐशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज 5.27 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ सेंसेक्स शेयरों में सबसे ज्यादा फायदे में रही। दिग्गज कंपनी की मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट में 2.4 प्रतिशत बढ़त मार्केट के अनुमानों से ज्यादा है। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में भी 2.29 प्रतिशत की तेजी देखी गई। एसएमएल इसुजु का 555 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करने के ऐलान के बाद से महिंद्रा के शेयरों में लिवाली का जोर रहा जबकि एसएमएल इसुजु लिमिटेड के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट आयी है।
इसके अलावा भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी चढ़कर बंद हुए। दूसरी ओर, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, एचसीएल टेक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई ने शुक्रवार को 2,952.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। विदेशी निवेशकों ने पिछले हफ्ते घरेलू शेयर मार्केट्स में 17,425 करोड़ रुपये का निवेश किया। अनुकूल ग्लोबल संकेतों और मजबूत घरेलू मैक्रो इकोनॉमिक डेटा के साथ एफआईआई का इंवेस्टमेंट बढ़ा है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा है कि घरेलू बाजार ने पिछले हफ्ते के आखिरी 2 दिनों में हुए नुकसान की भरपाई कर ली है, जो सीमा पर तनाव के कारण हुआ था। एफआईआई की ओर से लगातार खरीदारी और रिलायंस के बेहतर तिमाही नतीजों ने भी निवेशकों की धारणा को बढ़ावा दिया।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर कोई नया घटनाक्रम न होने और ग्लोबल मार्केट्स में स्थिरता से दबाव घटा और घरेलू बाजारों में तेजी की धारणा को बल मिला। इसके अलावा रिलायंस में मजबूती से भी समर्थन मिला। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी इंडेक्स और जापान का निक्की 225 बढ़त के साथ बंद हुए जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट में रहे।
बिजनेस की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
यूरोपीय मार्केट्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी मार्केट भी बढ़त के साथ बंद हुए थे। ग्लोबल ऑयल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत गिरकर 66.74 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 588.90 अंक गिरकर 79,212.53 और निफ्टी 207.35 अंक टूटकर 24,039.35 पर बंद हुआ था।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






