
बजट का शेयर बाजार पर असर (सौ. नवभारत डेस्क )
नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज भारत की संसद में आम बजट पेश किया है। इस बार के बजट में मिडिल क्लास सेगमेंट को राहत देने का सीधा असर शेयर बाजार पर भी होता हुआ नजर आ रहा है। दोपहर के कारोबार तक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखी गई है।
आज के दोपहर के कारोबार पर वित्त मंत्री के बजट भाषण का असर होता दिखा है। दोपहर होते ही बीएसई का सेंसेक्स 166.13 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 77,666.70 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 4.70 अंक की गिरावट के बाद 23,503 पर कारोबार कर रहा है। फिलहाल निफ्टी हरे और लाल निशान के बीच में जंग लड़ता हुआ नजर आ रहा है। निफ्टी 50 के 50 में से 22 शेयरों में उछाल आया है और 28 शेयरों में गिरावट आयी है।
हालांकि वित्त मंत्री के बजट भाषण से शेयर बाजार में मायूसी छायी थी और बीएसई का सेंसेक्स 279.14 अंकों या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 77,221 पर आ गिरा था। इसके साथ ही 64.05 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 23,444 के लेवल पर आ पहुंचा था।
वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान बीएसई सेंसेक्स 309.35 अंक या 0.40 फीसदी की मजबूती के साथ 77,809.92 के लेवल पर बना हुआ था। इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 100 अंक यानी 0.43 फीसदी की उछाल के साथ 23,608 पर कारोबार कर रहा था।
बजट पेश होने से पहले ही शनिवार के शुरूआती कारोबार में शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों में तेजी देखने के लिए मिल रही थी। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 136.44 अंक चढ़कर 77,637.01 अंक पर पहुंच गया था। वहीं एनएसई निफ्टी 20.2 अंक की बढ़त के साथ 23,528.60 अंक पर ट्रेड कर रहा था।
नेस्ले, एशियन पेंट्स, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में शनिवार को छुट्टियों की वजह से बंद रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.76 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,188.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)






