
शेयर बाजार में आज सधी शुरुआत हुई (सोर्स-सोशल मीडिया)
Indian Share Market Global Cues Today: भारतीय शेयर बाजार के लिए शुक्रवार का दिन सकारात्मक रहा क्योंकि सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बाजार बढ़त के साथ खुले। वैश्विक बाजारों में आए उछाल और भू-राजनीतिक तनाव में कमी के संकेतों ने घरेलू निवेशकों के मनोबल को काफी बढ़ाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नीतिगत फैसलों में आए बदलाव से वैश्विक बाजारों में रातोंरात तेजी देखी गई जिसका सीधा असर भारत पर पड़ा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांकों ने आज एक स्थिर और मजबूती भरी शुरुआत करने में कामयाबी हासिल की है।
घरेलू शेयर बाजार में आज करीब 09:15 पर कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई और सेंसेक्स 28 अंक ऊपर 82335 पर खुला। इसी प्रकार NSE का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी भी 54 अंक की मजबूती के साथ 25344 के स्तर पर खुलने में सफल रहा। निवेशकों ने वैश्विक सकारात्मक संकेतों के चलते सुबह से ही बाजार में खरीदारी की सधी हुई दिलचस्पी दिखाई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय सहयोगियों पर ग्रीनलैंड टैरिफ की धमकी को रद्द करने के बाद वैश्विक बाजारों में तेजी रही। इस भू-राजनीतिक तनाव के कम होने से निवेशकों की चिंताओं में बड़ी कमी आई है और व्यापारिक माहौल काफी सुधरा है। इसी सकारात्मकता के कारण भारतीय बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों के लिए बढ़त के साथ खुलने की उम्मीद पहले से ही थी।
अमेरिकी बाजार गुरुवार को शानदार बढ़त के साथ बंद हुए थे जहां डॉऊ जोन्स 306 अंक बढ़कर 49,384 के स्तर पर पहुंच गया। S&P 500 सूचकांक में भी 0.55 प्रतिशत की तेजी देखी गई जबकि टेक-हैवी नैस्डैक कंपोजिट 0.91 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इस अमेरिकी तेजी ने एशियाई और भारतीय बाजारों के लिए एक मजबूत आधार तैयार करने में आज महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
शुक्रवार सुबह एशियाई बाजारों ने वॉल स्ट्रीट की रैली का अनुसरण किया और जापान का निक्केई सूचकांक 0.25 प्रतिशत ऊपर रहा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी सूचकांक 1.11 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था जिससे क्षेत्रीय धारणा मजबूत हुई। बैंक ऑफ जापान के ब्याज दर फैसले से पहले बाजार में भू-राजनीतिक तनाव कम होने के स्पष्ट संकेत मिले हैं।
भारतीय बाजार खुलने से पहले गिफ्ट निफ्टी 25,380 के आसपास कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद से 30 अंक का प्रीमियम था। यह प्रीमियम स्पष्ट रूप से इस बात का संकेत दे रहा था कि निफ्टी फ्यूचर्स में आज बढ़त देखने को मिलेगी। इस तरह के सकारात्मक वैश्विक संकेतों ने दलाल स्ट्रीट पर ट्रेडिंग के शुरुआती घंटों में उत्साह बनाए रखा है।
शुरुआती कारोबार में सोने की कीमतों में भी तेजी देखी गई और यह 4,960 डॉलर प्रति औंस के स्तर के काफी करीब पहुंच गया। चांदी की बात करें तो इसने 97 डॉलर के पास पहुंचकर एक नया रिकॉर्ड उच्च स्तर स्थापित करने का काम किया है। कीमती धातुओं में यह साप्ताहिक बढ़त निवेशकों द्वारा सुरक्षित निवेश के प्रति बढ़ते रुझान को स्पष्ट रूप से दर्शाती है।
यह भी पढ़ें: ग्राहकों की मौज! सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, एक झटके में ₹19,000 तक गिरा भाव
कच्चे तेल की कीमतें लगभग 2 प्रतिशत गिरकर एक सप्ताह के निचले स्तर पर आ गईं और ब्रेंट वायदा 64.06 डॉलर पर रहा। दूसरी ओर अमेरिकी डॉलर का सूचकांक एक साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट की ओर अग्रसर होकर 98.329 के स्तर पर है। यूरो और स्टर्लिंग के मुकाबले डॉलर में आई इस गिरावट ने उभरते हुए बाजारों के लिए कुछ राहत दी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव इसी तरह शांत रहा तो बाजार अपनी बढ़त को बरकरार रख सकता है। निवेशकों की नजर अब आगामी कॉर्पोरेट परिणामों और घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर टिकी रहेगी जो बाजार की दिशा तय करेंगे। फिलहाल तकनीकी चार्ट्स पर निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही सकारात्मक जोन में बने हुए हैं जिससे आगे मजबूती की उम्मीद है।






