शेयर बाज़ार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update: आज हफ्ते के पहले दिन शेयर मार्केट की शुरुआत काफी अच्छे संकेतों के साथ हुई है। आज बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हल्की बढ़त के साथ हरे निशान पर ओपन हुए हैं। बीएसई के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी दोनों में ही आज बढ़त देखने के लिए मिल रही है।
आज के शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 38.63 अंकों की बढ़त के साथ 79,896.42 अंकों के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 12.35 अंकों की बढ़त के साथ 24,375.65 अंकों के स्तर पर ओपन हुआ है।
ब्रॉडर मार्केट इंडेक्स में भी खरीदारी देखी गई, जिसमें बीएसई स्मॉलकैप में 0.16 फीसदी और बीएसई मिडकैप में 0.19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। पिछले हफ्ते, निफ्टी और सेंसेक्स में लगभग 1-1 फीसदी की गिरावट देखने के लिए मिली थी।
टाटा मोटर्स
एसबीआईएन
ट्रेंट
अल्ट्राटेक सीमेंट
कोटक बैंक
एलएंडटी
एनटीपीसी
एचसीएलटेक
हिंदुस्तान यूनिलीवर
अडानी पोर्ट्स
पावरग्रिड
बीईएल
आईएनएफवाई
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा है कि अलास्का में ट्रंप-पुतिन वार्ता के परिणाम जैसे भू-राजनीतिक घटनाक्रम इस हफ्ते मार्केट के रुझान को प्रभावित करने वाले सबसे अहम फेक्टर्स होंगे। अगर बातचीत में रूस-यूक्रेन वॉर को खत्म करते हैं तो एक बड़ा पॉजिटिव घटनाक्रम देखने को मिलेगा। ओवरसोल्ड मार्केट में तेजी से उछाल आएगा।
अमेरिकी बाजारों में, टेक्नोलॉजी स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखी गई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.47 प्रतिशत, नैस्डैक 0.98 प्रतिशत और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.78 प्रतिशत बढ़ा।एशियाई बाजारों में, निवेशकों को अमेरिका-चीन टैरिफ एग्रीमेंट की 12 अगस्त की टाइमलिमिट को आगे बढ़ाए जाने का इंतजार रहा। जापान का निक्केई 1.85 प्रतिशत चढ़ा। चीन का शंघाई 0.38 प्रतिशत और शेन्जन 1.39 प्रतिशत बढ़ा। हांगकांग का हैंगसेंग 0.21 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.18 प्रतिशत चढ़ा।
ये भी पढ़ें :- New Income Tax Bill: प्राइवेट पेंशन स्कीम को लेकर मिल सकती है राहत, आज वित्त मंत्री कर सकती है पेश
पिछले 14 सेशन तक शुद्ध बिकवाली के बाद, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FII पिछले शुक्रवार को शुद्ध खरीदार बन गए और उन्होंने लगभग 1,932.81 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने उसी दिन 7,723.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)