संजय मशरूवाला
नई दिल्ली: रिलायंस जियो (Reliance Jio) के दो प्रबंध निदेशकों में से एक संजय मशरूवाला (Sanjay Mashruwala) ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। रिलांयस जियो के संस्थापक धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) के समय से ही 76 वर्षीय मशरूवाला, रिलायंस के साथ बतौर प्रमुख कार्यकारी जुड़े रहे हैं। वह इसकी कई परियोजनाओं और व्यावसायिक कदमों में शामिल रहे हैं। कंपनी ने कहा कि वह 9 जून से जियो छोड़ देंगे।
बीएसई को दी गई सूचना के अनुसार, अन्य प्रबंध निदेशक पंकज मोहन पवार अपने स्थान पर बने रहेंगे। सूचना में कहा गया है, ‘‘यह सूचित किया जाता है कि प्रबंध निदेशक संजय मशरूवाला ने कंपनी के निदेशक पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। यह नौ जून, 2024 से प्रभावी होगा।” 76 वर्षीय मशरूवाला एक निपुण पेशेवर हैं और वर्ष 2013 से कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं।