जीएसटी कलेक्शन (सौजन्य : सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : पंजाब ने फिर से एक बार बाकी से सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। पंजाब ने जीएसटी कलेक्शन के मामले में देश के बाकी राज्यों को पछाड़ दिया है। इस प्रदेश नें जीएसटी कलेक्शन को बढ़ाने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इतना ही नहीं आपको जानकारी दें कि पूरे भारत में इस वित्त वर्ष में जनवरी के महीने तक जीएसटी कलेक्शन में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन पंजाब ने देश के इस ग्रोथ को पार करते हुए जनवरी तक जीएसटी कलेक्शन में 11.67 प्रतिशत बढ़त दर्ज की है।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इसमें एक्साइज, वैट,सीएसडी और पीएसडीटी जैसे सभी टैक्स शामिल हैं। सिर्फ अकेले एक्साइज से होने वाली इनकम में भी पंजाब ने 15.33 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के अनुसार, जीएसटी कलेक्शन में इस तरह की रिकॉर्ड ग्रोथ कर पंजाब देश के उन टॉप 3 राज्यों में शामिल हो गया है। जिन्होंने नेशनल एवरेज से भी ज्यादा जीएसटी कलेक्शन बढ़ाने में सफलता हासिल की है। इस तरह पहले 9 महीनों में ही पंजाब ने वैट, जीएसटी, सीएसटी, कस्टम ड्यूटी और पीएसडीटी से 30,000 करोड़ की इनकम का आंकड़ा पार कर लिया है। इस कलेक्शन में 31,156.31 करोड़ की टोटल इनकम हुई है, जो पिछले साल 27,927.31 करोड़ हुआ करता था। उन्होंने कहा है कि पंजाब ने आबकारी यानी अल्कोहल से होने वाली कमाई में भी 21.31 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। हरपाल सिंह चीमा ने कहा है कि पंजाब की ये सफलता इनोवेटिव प्लानिंग के कारण पॉसिबल हो पायी है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
हरपाल सिंह चीमा ने ये दावा किया है कि पंजाब को टैक्स कलेक्शन में ये सफलता लोगों को परेशान किए बिना ही हासिल हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि टैक्स चोरी करने वालों की लिस्ट बनाकर सिस्टम के लूपहोल का फायदा उठाने के तरीकों पर ध्यान दिया है। फिर इसको लेकर प्लानिंग करके काम करने से टैक्स चोरी को रोकने की दिशा मे सक्सेस रेट बढ़ रहा है। इसके लिए अलग-अलग तरीके के चेक मैकेनिज्म को भी विकसित किए गए हैं।