(प्रतीकात्मक तस्वीर)
PG Electroplast Share Price: शेयर बाजार में निवेश को काफी रिस्की माना जाता है, क्योंकि स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड किस कंपनी का शेयर कब एक झटके में इंवेस्टर को जमीन से आसमान पर पहुंचा दे और कब अगले ही पल नीचे गिरा दे, यह कहा नहीं जा सकता है। कुछ ऐसा ही झटका कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की कंपनी PG Electroplast में पैसे निवेश करने को मिला है। दरअसल, कंपनी का शेयर दो दिन कारोबारी सत्रों में ही 33 प्रतीशत गिर गया, जिसके चलते निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है।
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का शेयर पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी की शुक्रवार को बाजार बंद होने से ठीक पहले बुरी तरह से गिर गया गया था और यह 20 प्रतिशत लुढ़क गया। कंपनी के शेयर में अचानक आई इस बड़ी गिरावट की वजह से निवेशकों का बुरा हाल हो गया है। सोमवार को भी इस स्टॉक की स्थिति में कुछ सुधार नहीं दिखा और खुलने के बाद ही टूटता गया। आज यह शेयर लगभग 18 प्रतिशत गिरकर कारोबार कर रहा था। इस हिसाब से देखें, तो महज दो कारोबारी दिनों में इसमें 33 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट में शामिल पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट बीते पांच साल में निवेशकों को बंपर 10,457 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। आज से पांच साल पहले यानी की 14 अगस्त 2020 को इसके शेयर का भाव महज 4.70 रुपये था, जो कि अब हालिया गिरावट के बावजूद 491.80 रुपये है। इस मल्टीबैगर रिटर्न के हिसाब से देखें, तो अगर किसी निवेशक ने PG Electroplast Share में सिर्फ एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो वो अब तक करोड़पति हो गया होगा और उसकी रकम बढ़कर 1,05,57,000 रुपये हो गई होगी।
हालांकि, पिछले एक महीने से इस मल्टीबैगर स्टॉक में भारी गिरावट का सिलसिला जारी है और पिछले दो कारोबारी सत्रों में ये लगातार क्रैश हो गया। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर लुढ़कने से निवेशक हैरान हैं। कुल 14040 करोड़ रुपये की मार्केट कैप वाली इस कंपनी का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 1054.20 रुपये रहा है, वहीं लो लेवल की बात करें ते यह 414.15 रुपये दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: Share Market: हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार, पहले दिन मिले शुभ संकेत
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयर प्राइस में लगातार दर्ज की जा रही गिरावट के कई कारण हैं। बीते सप्ताह कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के लिए अपने राजस्व वृद्धि के अनुमान को घटाया है। पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट ने इस लेकर अपने 7,200 करोड़ रुपये के पूर्वानुमान को कम करते हुए 6,550-6,650 करोड़ रुपये के बीच कर दिया है।