Petrol Pump (सौ. Freepik)
नई दिल्ली : अगर आप भी किसी नए बिजनेस आइडिया के बारे में सोच रहे है, तो पेट्रोल खोलने का ऑप्शन आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता हैं। भारत में पेट्रोल की डिमांड काफी ज्यादा है। फरवरी में देश में पेट्रोल का कंजप्शन 19.72 मिलियन मेट्रिक टन रही है। इसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि पेट्रोल पंप खोलकर तगड़ी इनकम की जा सकती है। आइए जानते हैं कि पेट्रोल पंप मालिक के तौर पर कमाई करते हैं और जानते हैं कि आप कैसे पेट्रोल पंप खोल सकते हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप ग्रामीण इलाके में पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं, तो 12-15 लाख रुपये तक इंवेस्टमेंट करना होगा। वहीं शहरी इलाकों में इंवेस्टमेंट की राशि 20 से 25 लाख रुपये तक हो सकती है। भारत में कई कंपनियां पेट्रोल पंप डीलरशिप ऑफर करती हैं, जिसमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम शामिल हैं।
पेट्रोल पंप पर जितना पेट्रोल बिकेगा, उतनी ही कमाई होती है। दरअसल, पेट्रोल की सेल्स पर प्रति लीटर 2 से 5 रुपये तक का कमीशन मिलती है। इसी से आपका प्रॉफिट होने वाला है। अलग-अलग अनुमानों के अनुसार, पेट्रोल पंप से मिनिमम 2 से 3 लाख रुपये की इनकम की जा सकती है, जिसके आधार पर कहा है। पेट्रोल पंप काफी प्रॉफिट वाला बिजनेस है। ध्यान रहे है कि पेट्रोल पंप मालिकों की सैलरी नहीं मिलती है।
पेट्रोल पंप खोलने के लिए आपके पास जमीन जरूरी होती है। अपनी जमीन ना हो तो लीज पर ली हुई जमीन से भी काम चल जाएगा। भारत में पेट्रोल पंप खोलने के लिए 800 से 2000 स्केवेयर मीटर जमीन होनी चाहिए।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल की पेट्रोल पंप की डीलरशिप लेने के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो इस डायरेक्ट लिंक पर विजिट करें। यहां एप्लीकेशन/रजिस्ट्रेशन करें और इसके बाद आपसे कॉन्टेक्ट किया जाएगा। इस लिंक पर आपको एप्लीकेशन से जुड़ी एक्सट्रा डिटेल्स मिल जाएगी।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
पेट्रोल पंप खोलने के लिए जिन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, उसमें आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट यानी आयु प्रमाण, जमीन के डॉक्यूमेंट्स या लीज के पेपर, म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन और बाकी अथॉरिटी से जरूरी मंजूरी के डॉक्यूमेंट्स शामिल हैं। आपको इसके लिए बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स के डॉक्यूमेंट्स और इंवार्नमेंट क्लियरेंस सर्टिफिकेट भी चाहिए होगा।