(कॉन्सेप्ट फोटो)
Paradeep Phosphates Q1 Result: फर्टिलाइजर कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स के शेयर आज यानी मंगलवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकती है। दरअसल, कंपनी ने बीते दिन सोमवार, (28 जुलाई, 2025) को अपनी तिमाही नतीजे जारी करते हुए बताया है कि उसका शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल 4,726.4 प्रतिशत बढ़कर 255.8 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष के पहली तिमाही में 5.3 करोड़ रुपये था।
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 57.9 प्रतिशत बढ़कर 3,754 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधी के दौरान में यह 2,377 करोड़ रुपये रहा था। ऑपरेशनल लेवल पर, EBITDA पिछले वर्ष के मुकाबले 147 करोड़ रुपये की तुलना में 216.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 466 करोड़ रुपये हो गया है।
समीक्षाधीन तिमाही में EBITDA मार्जिन बढ़कर 12.41 प्रतिशत हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह 6.18 प्रतिशत रहा था। सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने अपनी तिमाही नतीजे जारी की। बीते दिन पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 9.60 रुपये या 5.06 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 199.20 पर बंद हुए।
बता दें कि इस साल में अब तक पारादीप फॉस्फेट्स के शेयर 71 प्रतिशत तक चढ़ गए। पिछले छह महीने में यह शेयर 77 फीसदी तक उछला है। वहीं बीते पांच दिनों में यह शेयर 5 प्रतिशत की तेजी देखी है। सालभर में यह 135 प्रतिशत की तेजी से आगे बढ़ा है। इस दौरान यह शेयर 85 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गया है। पांच साल में कंपनी के शेयर 353 प्रतिशत तक चढ़ गया। इस दौरान इसकी कीमत 42 रुपये से बढ़कर मौजूदा प्राइस 78.75 रुपये है। कंपनी का कुल मार्केट कैप पर नजर डाले तो यह 16,241.89 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें: क्या आपका भी PPO नंबर खो गया है? इस आसान तरीके से मिनटों में पता करें
पारादीप फॉस्फेट्स लिमिटेड (PPL) भारत के फॉस्फेट उर्वरक उद्योग में एक अग्रणी कंपनी है, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 30 लाख मीट्रिक टन (एमटी) है, जिसमें 26 लाख मीट्रिक टन फॉस्फेट और 4 लाख मीट्रिक टन यूरिया शामिल है। पारादीप, ओडिशा (18 लाख मीट्रिक टन) और जुआरीनगर, गोवा (12 लाख मीट्रिक टन) स्थित इसकी दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, डीएपी और विभिन्न एनपीके ग्रेड (एन-10, एन-12, एन-14, एन-19, एन-20, एन-28) के साथ-साथ यूरिया सहित उर्वरकों का बड़े पैमाने पर उत्पादन करती हैं। पीपीएल 15 भारतीय राज्यों में 70,000 खुदरा दुकानों के माध्यम से 90 लाख से अधिक किसानों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है और जिप्सम, एचएफएसए, सल्फ्यूरिक एसिड और अमोनिया जैसे औद्योगिक उत्पादों की आपूर्ति करता है।