मीशो (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने अपने कर्मचारियों के लिए कुछ ऐसा किया है, जिससे उनमें खुशी की लहर दौड़ गई है। इस साल के फेस्टिव सीजन सेल में मीशो ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस फेस्टिव सीजन के लिए इस कंपनी में काम करने वाले हर कर्मचारी ने जमकर मेहनत की है। जिसके लिए कंपनी ने उन्हें रिवॉर्ड में 9 दिन का हॉलिडे ब्रेक दे दिया है। इस दौरान किसी भी कर्मचारी को काम से जुड़े ईमेल, मीटिंग और मैसेज नहीं भेजे जाएंगे। इन कर्मचारियों की हॉलिडे 26 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवंबर तक चलने वाली है।
आपको बता दें कि शॉपिंग साइट मीशो पिछले 4 साल से अपने कर्मचारियों को ये रिवॉर्ड दे रही है। कंपनी के इस फैसले की चर्चा जगह जगह पर हो रही है। साथ ही लोग बाकी कंपनियों को भी ये सलाह दे रहे है कि उन्हें भी मीशो से कुछ सीखना चाहिए।
मीशो ने अपनी इस योजना को रीसेट और रीचार्ज नाम दिया है। कंपनी की ये फैसला हर कर्मचारी के लिए लागू किया गया है। कंपनी ने एक लिंक्डइन पोस्ट में ये भी बात कही है कि उनकी कंपनी काम से ब्रेक के महत्व को भी समझती है। इसलिए कंपनी अपने कर्मचारियों को आराम करने का समय देना चाहती है, ताकि इन कर्मचारियों को थोड़े सुकून भरे पल मिले और वो वापस आकर नई एनर्जी के साथ काम कर सके। कंपनी ने आगे ये भी कहा है कि इस साल के मेगा ब्लॉकबस्टर सेल की मदद से बेशुमार सफलता हासिल की है। इस सेल के दौरान कंपनी ने जमकर मेहनत भी की है। अब ये समय दिमाग को और शरीर को रेस्ट देने का है ताकि अगले साल हम नई एनर्जी के साथ काम कर सके।
ये भी पढ़ें :- रतन टाटा क्यों थे सबसे अलग, अपने कर्मचारियों के परिवार को लिखते थे पत्र
मीशो के इस फैसले ने जमकर तारीफ बटोरी है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने इसके बारे में लिखा है कि इस फैसले का स्वागत करना चाहिए। काम की दौड़ भाग में ऐसा बहुत कम होता है कि आराम मिल सके। लगातार काम करते हुए हम थक जाते हैं, इसीलिए ब्रेक लेने के महत्व को भी भूल जाते हैं। इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ब्रेक देकर बहुत बढ़या काम किया है। एक और अन्य यूजर ने इसके बारे में लिखा है कि ये एक ड्रीम कंपनी है। साथ ही उन्होंने आगे ये भी लिखा है कि आज के जमाने में किसी भी इंडस्ट्री से ऐसी उम्मीद नहीं लगायी जा सकती है।