प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक समय समय पर कई बैंकों पर नियमों का पालन न करने पर जुर्माना और कई प्रतिबंध लगाता रहता है। पिछले साल RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर नियमों का पालन न करने के चलते कई प्रतिबंध लगाए थे। अब RBI ने बैंक पर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। RBI ने बैंक पर से सभी प्रतिबंधों को हटाते हुए कहा कि कोटक बैंक ने अपनी कमियों को सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं और सभी नियमों का पालन भी किया है।
पिछले साल RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर नियमों का पालन न करने के चलते कई प्रतिबंध लगाए थें। इसमें बैंक को अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड को जारी करने से रोक दिया गया था। अब RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक से ये सब प्रतिबंध हटा दिए हैं। ऐसे में अब कोटक महिंद्रा बैंक नए ग्राहक जोड़ सकता है। साथ में नए क्रेडिट कार्ड जारी भी कर सकता है।
पिछले साल 24 अप्रैल 2024 को RBI ने पाया कि कोटक महिंद्रा बैंक ने कई नियमों का पालन नहीं किया है। RBI ने बैंक पर प्रतिबंध लगाते हुए बताया था कि उसे 2022 और 2023 के लिए आईटी इन्वेंट्री मैनेजमेंट विक्रेता जोखिम मैनेजमेंट और डेटा सुरक्षा में गंभीर कमियां और गैर-अनुपालन मिले हैं। इसके बाद RBI ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 35A के तहत कोटक महिंद्रा बैंक पर एक्शन लिया था। बैंक पर लगाए गए यह प्रतिबंध मौजूदा ग्राहकों के लिए नए थे।
बिजनेस सेक्टर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
केंद्रीय बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक को अपने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने का निर्देश दिया था। अब रिजर्व बैंक ने बताया कि बैंक ने अपनी कमियों को सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाए और सभी नियमों का पालन किया। इसके अलावा केंद्रीय बैंक की मंजूरी से एक बाहरी ऑडिट भी कराया गया ताकि इन सुधारों की पुष्टि की जा सके।