जीत अदाणी (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : देश के दिग्गज बिजनेसमैन और अदाणी ग्रुप के मालिक गौतम अदाणी के घर पर जल्द ही शहनाई बजने वाली हैं। आपको बता दें कि गौतन अदाणी के छोटे बेटे जीत कल ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। जीत ने अपनी शादी से पहले एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। जीत अदाणी ने शादी से पहले 500 लोगों पर हर साल लाखों रुपये खर्च करने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार, शादी से पहले जीत अदाणी ने दिव्यांग महिलाओं के लिए ‘मंगल सेवा’ नाम का कार्यक्रम शुरू किया है। इसके अंतर्गत, हर साल वो 500 नई नवेली शादीशुदा दिव्यांग महिलाओं को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देंगे। जीत अदाणी और दिवा शाह की शादी शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाली है।
बताया जा रहा है कि जीत अदाणी के इस प्रेरक कदम के पीछे गौतम अदाणी की प्रेरणा है। उनका ये मानना है कि सेवा ही ध्यान है और सेवा ही प्रार्थना है। गौतम अदाणी ने अपने बेटे के इस सराहनीय काम पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर उसपर लिखा है कि उनके बेटे जीत और बहू दिवा अपनी नई जिंदगी की शुरूआत एक बेहद ही नेक काम के साथ कर रहे हैं। जीत के इस कदम से कई दिव्यांग बेटियों और उनके परिवारों के जीवन में खुशी आएंगी। उन्होंने जीत और दिवा को सेवा के इस रास्ते पर आगे बढ़ते रहने के लिए बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दिया।
यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मेरा बेटा जीत और बहू दिवा अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत एक पुण्य संकल्प से कर रहे हैं।
जीत और दिवा ने प्रति वर्ष 500 दिव्यांग बहनों के विवाह में प्रत्येक बहन के लिए 10 लाख का आर्थिक सहयोग कर ‘मंगल सेवा’ का संकल्प लिया है।
एक पिता के रूप में यह ‘मंगल… pic.twitter.com/tKuW2zPCUE
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 5, 2025
आपको बता दें कि जीत अदाणी अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स के डायरेक्टर हैं। ये भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट कंपनी है। ये कंपनी भारत के 8 एयरपोर्ट का मैनेजमेंट और विकास का काम करती है। एयरपोर्ट्स के अलावा जीत अदाणी ग्रुप के डिफेंस, पेट्रोकेमिकल्स और कॉपर बिजनेस की भी देखरेख जीत अदाणी कर रहे हैं। जीत अदाणी पर्सनल लाइफ में अपनी मां प्रीति अदाणी से प्रेरित हैं। गौतम अदाणी की पत्नी प्रीति अदाणी अदाणी फाउंडेशन के लिए काम करती हैं।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
जीत अदाणी ने शादी से पहले नई नवेली दिव्यांग दुल्हनों को आर्थिक मदद देने के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि का ऐलान किया है। दिव्यांगता शादी के बाद जीवन को और भी ज्यादा चैलेंजिंग बना सकती है, ऐसे में 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद से महिलाएं अपने जीवन को बेहतर बना सकती हैं। वो इस मदद में मिलने वाली राशि से अपना खुद का छोटा मोटा बिजनेस शुरू कर सकती हैं।