एसआईपी (सौ. सोशल मीडिया )
Systematic Investment Plan: आज की तारीख में महंगाई तेजी से पैर पसार रही है। ऐसे में अगर आप आने वाले भविष्य के लिए पैसे नहीं बचाते हैं, तो आगे चलकर आपके लिए मुश्किल हो सकती हैं।
अगर आप थोड़ी समझदारी दिखाकर हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट बचाकर इंवेस्ट करें, तो आप आराम से एक अच्छा खासा फंड बना सकते हैं। इसके लिए सबसे ज्यादा आसान और असरकारक तरीका होता है, एसआईपी के माध्यम से म्यूचुअल फंड में इंवेस्टमेंट करना।
Systematic Investment Plan यानी एसआईपी एक ऐसा तरीका है, जिसमें आप हर महीने एक निश्चित अमाउंट म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट कर सकते हैं। ये तरीका उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, जो एक बार में लमसम अमाउंट निवेश नहीं कर सकते हैं, लेकिन धीरे-धीरे पैसे जोड़ना चाहता हैं।
मानकर चलिए कि आप हर महीने 10,000 रुपये SIP में इंवेस्ट करते हैं, तो आपको हर साल इस पर Investment करने के लिए एवरेज 10 फीसदी रिटर्न मिलता है, तो 15 साल में आपकी टोटल सेविंग्स करीब 50,45,760 रुपये हो सकता है। जिसका सीधा मतलब है कि आप सिर्फ 18 लाख यानी 10,000 रुपये x 12 महीने x 15 साल तक निवेश करने पर 50 लाख रुपये से ज्यादा का फंड बना सकते हैं।
एसआईपी का सबसे ज्यादा फायदा कंपाउंडिंग से होता है। जिसका सीधा मतलब है कि आपको ना सिर्फ आपके इंवेस्टमेंट पर रिटर्न मिलता है, बल्कि उस रिटर्न पर भी अगला रिटर्न हासिल हो जाता है। ये भी एक कारण है कि आप जितना लंबा निवेश करते हैं, आपको उतना ही ज्यादा फायदा होता है। हर महीने थोड़ी सी सेविंग्स करके अगर आप सही तरीके से इंवेस्टमेंट करें, तो आप कई बड़े काम आसानी से कर सकते हैं। आप इसके जरिए आसानी से खुद का घर लेने से लेकर, बच्चों का एजुकेशन या रिटायरमेंट के लिए पैसा जोड़ना जैसे काम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- ट्रंप ने ऐसा क्या कह दिया कि अचानक से गिरे सोने के दाम, Gold Rate में 1400 रुपये की गिरावट
अगर आप 25 या 30 साल में एसआईपी में निवेश करना शुरु करते हैं, तो आपको लॉन्ग टर्म का फायदा मिलता है और आप जल्द ही बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। जल्द से जल्द निवेश शुरू करने से आप कम अमाउंट में भी बड़ा फंड तैयार कर सकते है। जबकि अगर आप 40 साल के बाद एसआईपी शुरु करते हैं, तो वे टारगेट पाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा रुपये निवेश करना होगा।