
चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी व पुलिस (फोटो नवभारत)
Thane News In Hindi: ठाणे जिले के काशीगांव में हुई चोरी के मामले में काशीगांव पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 लाख 36 हजार रुपए मूल्य के सोने के आभूषण और नकदी बरामद हुई। गिरफ्तारी भाईंदर रेलवे स्टेशन से की गई।
30 दिसंबर को काशीगांव निवासी श्रद्धा अनिल शेलार अपने पति के साथ रामदेव पार्क, मीरारोड में पार्षद पद के नामांकन दाखिल करने गई थीं। दोपहर करीब 1:30 बजे घर लौटने पर उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। जांच में सामने आया कि लोहे की अलमारी की तिजोरी से 43 ग्राम सोने के आभूषण (चेन, कंगन, हार, नथ, झुमके) और 20 हजार रुपये नकद चोरी हो चुके थे।
शिकायत के आधार पर ठाणे जिले के काशीगांव पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने गहन जांच के बाद तीन मुख्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है: इरफान यूसुफ खान (25, साई बाबा नगर, नयानगर, मीरारोड), सागर दिलीप सोनी (23, शिवर गार्डन, मीरारोड; मूल निवासी नेपाल) और अजय विजय तोर्ने (19, कनकिया, मीरारोड)। आरोपियों को दूसरे राज्य भागने से पहले भाईंदर रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया।
यह भी पढ़ें:- भाजपा उम्मीदवार को समर्थकों ने बनाया ‘बंदी’, नामांकन वापसी को लेकर नागपुर में हाई-वोल्टेज ड्रामा
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए सोने के आभूषण, नकदी और अपराध में प्रयुक्त हथियार बरामद किए। जांच में यह भी सामने आया कि इरफान और दिलीप के खिलाफ पहले भी नयानगर, नवघर और मीरारोड पुलिस स्टेशनों में चोरी और सेंधमारी के कई मामले दर्ज हैं।
यह पूरी कार्रवाई मीरा-भाईंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के मार्गदर्शन में की गई। वरिष्ठ अधिकारियों और काशीगांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल कुमार पाटील के नेतृत्व में अपराध जांच टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते यह चोरी का मामला सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया।






