इक्विटी म्यूचुअल फंड (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : इन दिनों लोगों के पास इंवेस्टमेंट के अलग अलग तरीके आ गए है। खबर आ रही है कि सितंबर के महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश की मात्रा में कमी आयी है। म्यूचुअल फंड बॉडी के अनुसार, पिछले महीने के दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड में केवल 34,419 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जिससे पता चला है कि जुलाई के आंकड़ों की तुलना में इसमें 10 प्रतिशत की कमी आयी है। सेक्टर बेस्ड फंड और बड़ी कंपनियों के फंड में निवेश में भारी गिरावट आने से मंथली लेवल में भी गिरावट दर्ज हुई है।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एएमएफआई के गुरूवार को जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि साल 2024 के सितंबर महीने में इक्विटी फंड में शुद्ध प्रवाह का लगातार 43वां महीना रहा है। म्यूचुअल फंड उद्योग ने अगस्त महीने में 1.08 लाख करोड़ रुपये की निकासी देखी थी, जबकि सितंबर में यह निकासी 71,114 करोड़ रुपये रही है। लोन स्कीम में 1.14 लाख करोड़ रुपये की निकासी होने के कारण भारी प्रवाह हुआ है।
ये भी पढ़ें :- क्या है रतन टाटा की जगुआर लैंड रोवर से बदले की कहानी, आखिर क्यों बिल फोर्ड ने किया टाटा को धन्यवाद
इस निकासी के बावजूद म्यूचुअल फंड उद्योग की मैनेजमेंट के अधीन आने वाली शुद्ध परिसंपत्तियां पिछले महीने बढ़कर 67 लाख करोड़ रुपये हो गईं है, जबकि अगस्त के आखिरी में यह 66.7 लाख करोड़ रुपये थीं। आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी-केंद्रित योजनाओं में पिछले महीने 34,419 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जो अप्रैल महीने के बाद का सबसे निचला स्तर रहा है। अगस्त के 38,239 करोड़ रुपये और जुलाई के 37,113 करोड़ रुपये की तुलना में यह प्रवाह काफी कम हुआ था।
इसके अलावा इक्विटी योजनाओं में जून और मई में क्रमशः 40,608 करोड़ रुपये और 34,697 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था। इक्विटी योजनाओं के भीतर क्षेत्र आधारित फंड्स ने समीक्षाधीन महीने में 13,255 करोड़ रुपये के उच्चतम शुद्ध प्रवाह के साथ निवेशकों को आकर्षित किया है। हालांकि, अगस्त के 18,117 करोड़ रुपये की तुलना में प्रवाह कम रहा है। इसके अलावा बड़ी कंपनियों से जुड़े कोषों में भी प्रवाह 2,637 करोड़ रुपये से घटकर 1,769 करोड़ रुपये रह गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)