फिनटेक सेक्टर (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : पिछले कुछ सालों से भारत के डिजिटल इंडिया पहल के अंतर्गत ऑनलाइन ट्रांसेक्शनंस में काफी तेजी आयी है। साथ ही भारत के फिनटेक सेक्टर में भी उछाल आया है। इसी सिलसिले में भारत के लिए एक अच्छी खबर आ रही है।
हाल ही में विश्व आर्थिक मंच यानी डबल्यूईएफ की एक स्टडी में फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी के लिहाज से टॉप परफॉर्म करने वाले देशों की लिस्ट में अमेरिका और ब्रिटेन के साथ में भारत की भी उपस्थिति दर्ज हुई है।
चीन के तियानजिन में आयोजित न्यू चैंपियंस की एनुअल मीटिंग में जारी विश्व आर्थिक मंच के स्टडी में कहा गया कि लाभप्रदता और समावेशन में मजबूती के बीच फिनटेक सेक्टर की ग्रोथ स्थिर हो रही है। स्टडी में पाया गया कि वित्तीय प्रौद्योगिकी के शीर्ष प्रदर्शन करने वाले देशों में ब्रिटेन, भारत, अमेरिका, सिंगापुर, ब्राजील और इंडोनेशिया शामिल हैं। इनमें से प्रत्येक में 10 से ज्यादा कंपनियों का हेड ऑफिस है और ये फिनटेक सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
डबल्यूईएफ ने कहा कि फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी का बेस्ट ऑपरेशंस करने वाले देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, ब्राजील, भारत, सिंगापुर, कोलंबिया, मेक्सिको, इंडोनेशिया और जर्मनी शामिल हैं।
ग्लोबल महामारी के बाद की मंदी के बाद, फिनटेक सेक्टर पारंपरिक रूप से वंचित समूहों तक पहुंचते हुए मजबूत व टिकाऊ वृद्धि दिखा रहा है। इन 240 वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के वैश्विक सर्वेक्षण में पता चलता है कि ग्राहक वृद्धि 37 प्रतिशत पर स्थिर है। वित्तीय प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है। राजस्व वृद्धि 40 प्रतिशत एवं लाभ वृद्धि 39 प्रतिशत है।
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल में कैम्ब्रिज सेंटर फॉर अल्टरनेटिव फाइनेंस यानी सीसीएएफ के सहयोग से आयोजित ग्लोबल फिनटेक का फ्यूचर तीव्र विस्तार से सतत विकास तक’ अध्ययन में पारंपरिक रूप से वंचित बाजार खंडों तक वित्तीय पहुंच का विस्तार करने में वित्तीय प्रौद्योगिकी की निरंतर भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया।
सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम यानी एमएसएमई, लोअर इनकम वाले व्यक्ति और महिलाएं फिनटेक सेक्टर के कस्टमर बेस का महत्वपूर्ण हिस्सा (क्रमशः 57 प्रतिशत, 47 प्रतिशत और 41 प्रतिशत) हैं। खासकर उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं यानी ईएमडीई में जहां ये क्षेत्र वित्तीय प्रौद्योगिकी के लाभ में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
अंबानी और अदाणी के बीच हुई पार्टनरशिप, फ्यूल मार्केटिंग के लिए आए साथ
सर्वेक्षण में कहा गया कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई को अपनाने से प्रदर्शन में सुधार हो रहा है। 83 प्रतिशत वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों ने एआई के इस्तेमाल से बेहतर ग्राहक अनुभव हासिल करने की जानकारी दी है और लगभग तीन-चौथाई उत्तरदाताओं ने उच्च लाभप्रदता एवं कम लागत की बात कही है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)