मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी (सौ. सोशल मीडिया )
नई दिल्ली : देश के दो दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अदाणी और अनिल अंबानी के बीच पार्टनरशिप हो गई है। ये दोनों एक-दूसरे के फ्यूल रिटेल नेटवर्क का फायदा उठाकर व्हीकल फ्यूल के लिए पार्टनरशिप की हैं। ये 2 अरबपति बिजनेसमैन के बीच दूसरा बिजनेस कॉल्बेरेशन है।
ब्रिटेन की बीपी के साथ अंबानी का फ्यूल बिजनेस जियो-बीपी, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड यानी एटीजीएल की सीएनजी रिटेल शॉप्स पर पेट्रोल और डीजल डिस्पेंसर स्थापित करेगा। बुधवार को जारी संयुक्त बयान के अनुसार, अंबानी का ब्रिटेन की बीपी के साथ ईंधन उद्यम- जियो-बीपी, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड यानी एटीजीएल की सीएनजी खुदरा दुकानों पर पेट्रोल और डीजल डिस्पेंसर लगाएगा। इसके साथ ही, अदाणी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जीज का शहरी गैस वितरण संयुक्त उद्यम – एटीजीएल, जियो बीपी के ईंधन स्टेशनों पर सीएनजी डिस्पेंसर लगाएगा।
इस पार्टनरशिप के अंतर्गत समूह की मौजूदा और भविष्य की, दोनों इकाइयां आएंगी। जियो-बीपी के पास देशभर में 1,972 पेट्रोल पंप हैं, जबकि एटीजीएल 34 भौगोलिक क्षेत्रों में 650 सीएनजी स्टेशनों का नेटवर्क संचालित करती है।
बयान के अनुसार, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड यानी एटीजीएल और जियो-बीपी यानी रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड के परिचालन ब्रांड ने बुधवार भारतीय उपभोक्ताओं के लिए वाहन ईंधन खुदरा अनुभव को फिर से परिभाषित करने के लिए एक कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने की घोषणा की।
इसमें कहा गया है कि इस साझेदारी के तहत, चुनिंदा एटीजीएल ईंधन आउटलेट जियो-बीपी के उच्च प्रदर्शन वाले तरल ईंधन (पेट्रोल और डीजल) की पेशकश करेंगे, जबकि चुनिंदा जियो-बीपी ईंधन आउटलेट एटीजीएल के अधिकृत भौगोलिक क्षेत्रों (जीए) के भीतर एटीजीएल के सीएनजी डिस्पेंसर को एकीकृत करेंगे। इस प्रकार परिवहन उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले ईंधन की आपूर्ति बढ़ाई जाएगी।
ADB की भीख पर पलेगा पाकिस्तान, फिर से ले लिया इतना उधार
हाल के महीनों में यह दूसरी बार है जब देश के दो प्रमुख अरबपति उद्योगपति एक साथ आए हैं। पिछले साल मार्च में, दोनों ने मध्यप्रदेश में एक बिजली परियोजना के लिए अपने पहले सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।अंबानी की कंपनी रिलायंस ने मध्यप्रदेश में अदाणी पावर की परियोजना में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी और संयंत्र की 500 मेगावाट बिजली का खुद इस्तेमाल करने के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)