(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Share Market Update Today: भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार, 3 अक्टूबर को बड़ी गिरावट के संकेत देखने को मिल रहा है। जहां बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के लिए लाल निशान में खुले। ट्रेड के साथ ही बीएसई सेंसेक्स 173.88 अंक या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,809.43 पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी तेजी से लुढ़कते हुए 64.20 अंक या 0.26 प्रतिशत टूटकर 24,772.10 पर कारोबार करने लगा।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बीएसई स्मॉलकैप और मिडकैप में बढ़त बनी हुई है। वहीं, लार्जकैप इंडेक्स में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। ऑटो सेक्टर पर नजर डाले तो इसमें भी बड़ी उछाल बनी हुई है और यह 282.48 अंक या 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,537.82 पर ट्रेड कर रहा है। इस इंडेक्स में टाटा मोटर्स पहले स्थान पर बनी हुई है।
आज ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेत मिले हैं। अमेरिकी बाजारों में तेजी का सिलसिला जारी है। शटडाउन की आशंका के बावजूद वॉल स्ट्रीट ने लगातार पांचवें दिन मजबूती दिखाई। डाओ जोंस पिछले दो दिनों में करीब 125 अंकों की बढ़त के साथ नए शिखर पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डैक 180 अंकों की उछाल लेकर ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा और एसएंडपी भी लाइफ हाई पर बंद हुआ।
कमोडिटी बाजार में भी हलचल तेज रही। सोना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3,920 डॉलर का लाइफ हाई छूने के बाद 40 डॉलर कमजोर हुआ, जबकि चांदी 2 फीसदी फिसली। घरेलू बाजार में बुधवार को गोल्ड 1,18,444 रुपये और सिल्वर 1,45,715 रुपये के स्तर तक पहुंचकर ऑल-टाइम हाई बना चुके हैं। दूसरी ओर, कच्चे तेल की कीमतों में दो दिन में करीब 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 4 महीने के निचले स्तर 65 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया। बेस मेटल्स में मजबूती दिखी, जहां एलएमई कॉपर 16 महीने और जिंक 10 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड अपडेट करवाना हुआ महंगा, अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे; देखें नई रेट लिस्ट
पिछले कुछ सत्रों से घरेलू शेयर बाजार में लगातार गिरावट का सिलसिला देखने को मिल रहा है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद से ही भारती शेयर बाजार पर असर देखा गया और फॉर्मा सेक्टर के शेयरों में भारी गिरावट भी आई है। वहीं, बुधवार को आरबीआई ने मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ, जिससे मार्केट को थोढ़ा झटका लगा है।