हुंडई मोटर्स इंडिया (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : साउथ कोरिया की मोटर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी हुंडई ने हाल ही में बाजार में अपने आईपीओ की एंट्री करवायी है। इस आईपीओ के मार्केट में आने से रौनक छा गयी है। इस कंपनी की इंडियन यूनिट के आईपीओ ने लॉन्च के दूसरे दिन ही 42 प्रतिशत तक का सब्सक्रिप्शन हासिल कर लिया है।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, करीब 27,870 करोड़ रुपये के साइज वाले आईपीओ के अंतर्गत की गई 9,97,69,810 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4,17,21,442 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। आपको बता दें कि हुंडई मोटर्स का ये आईपीओ भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा आईपीओ है। इस आईपीओ ने भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को पीछे छोड़ दिया है।
पात्र संस्थागत खरीदारों यानी क्यूआईबी की कैटेगरी को 58 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों के लिए निर्धारित सेगमेंट को 38 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटा को 26 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला है।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड यानी एचएमआईएल ने निर्गम खुलने के पहले सोमवार को बड़े यानी एंकर इंवेस्टर्स से 8,315 करोड़ रुपये जुटाए है। हुंडई के आईपीओ के लिए 1,865-1,960 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है। मंगलवार को खुला निर्गम गुरूवार को बंद होगा। यह आईपीओ पूरी तरह से प्रमोटर कंपनी हुंडई मोटर कंपनी यानी एचएमसी की तरफ से 14,21,94,700 इक्विटी शेयरों की सेल्स पेशकश यानी ओएफएस पर आधारित है और इसमें कोई नया इक्विटी शेयर नहीं जारी किया गया है। ऐसी स्थिति में एचएमसी को शेयर बिक्री से कोई आय नहीं होगी।
ये भी पढ़ें :- सरकारी कर्मचारियों की दिवाली पर लगेगी लॉटरी, बढ़ सकती है सैलरी
मारुति सुजुकी की 2003 में सूचीबद्धता के बाद से यह बीते दो दशक में किसी मौटर मैन्यूफैक्चरर का पहला आईपीओ है। साउथ कोरियाई मूल कंपनी ओएफएस मार्ग के जरिये अपनी कुछ हिस्सेदारी बेच रही है। देश की दूसरी बड़ी कार कंपनी एचएमआईएल ने उम्मीद जताई है कि इक्विटी शेयरों की सूचीबद्धता से उसकी दृश्यता और ब्रांड छवि बढ़ेगी, तथा शेयरों के लिए तरलता और सार्वजनिक बाजार उपलब्ध होगा।
मूल्य दायरे के अपर लेवल पर आईपीओ का आकार 27,870 करोड़ रुपये यानी 3.3 अरब डॉलर आंका गया है। कंपनी का बाजार मूल्यांकन निर्गम के बाद लगभग 1.6 लाख करोड़ रुपये यानी लगभग 19 अरब डॉलर होगा। एचएमआईएल ने 1996 में भारत में ऑपरेटिंग करना शुरू किया था और फिलहाल यह विभिन्न सेगमेंट में वाहनों के 13 मॉडल बेचती है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)