रिन्यूऐबल एनर्जी (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : देश में सोलर एनर्जी सेक्टर काफी तेजी के साथ ग्रो करते हुए नजर आ रहा है। इसी सिलसिले में हीरो फ्यूचर एनर्जीज यानी एचएफई ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में 29 मेगावाट की क्षमता वाला सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट शुरू किया है। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि सोलर प्रोजेक्ट से सालाना 3.3 करोड़ यूनिट ग्रीन एनर्जी पैदा होने की उम्मीदस जतायी है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के कारण कार्बन डाइऑक्साइड यानी सीओ2 उत्सर्जन में 31,624 टन की कमी आ सकती है।
कंपनी ने कहा कि यह ‘ओपन एक्सेस’ व्यवस्था वाला प्रोजेक्ट कमर्शियल और इंडस्ट्रियल यानी सीएंडआई क्षेत्र की बिजली जरूरतों को पूरा करेगी। ओपन एक्सेस व्यवस्था के अंतर्गत बड़े बिजली उपभोक्ता स्थानीय वितरण कंपनी के बजाए अपनी रूचि के सप्लायर से बिजली खरीदने को स्वतंत्र होते हैं।
हीरो फ्यूचर एनर्जीज के ग्लोबल मुख्य कार्यपालक अधिकारी यानी सीईओ श्रीवत्सन अय्यर ने कहा है कि यह प्रोजेक्ट एक और मील का पत्थर है जो कर्नाटक में हमारे कदमों का विस्तार करती है और औद्योगिक कार्बन उत्सर्जन घटाने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। इसके माध्यम से, हमारा उद्देश्य व्यवसायों और समुदायों को सशक्त बनाना है, और अपने वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों के लिए उनके शुद्ध रूप से शून्य उत्सर्जन की यात्रा में एक साझेदार के रूप में कार्य करना है।
एचएफई ने हाल ही में कर्नाटक सरकार के साथ राज्यभर में रिन्यूऐबल एनर्जी और हरित हाइड्रोजन प्रोजेक्ट में निवेश के लिए 11,000 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन यानी एमओयू पर साइन की हैं। हीरो समूह की रिन्यूऐबल एनर्जी यूनिट एचएफई को अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम यानी आईएफसी और केकेआर जैसे प्रमुख वैश्विक निवेशकों का समर्थन प्राप्त है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
हीरो फ्यूचर एनर्जीज एक वैश्विक अक्षय ऊर्जा कंपनी है और भारत के सबसे सम्मानित व्यापारिक घरानों में से एक, शानदार हीरो ग्रुप का हिस्सा है। एचएफई का मुख्यालय लंदन में है और इसे 2012 में लाभ के उद्देश्य के साथ स्थापित किया गया था, ताकि भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण को संरक्षित करने में योगदान दिया जा सके। एचएफई के पास भारत, यूक्रेन, बांग्लादेश, वियतनाम और यूके में संचालित या निर्माणाधीन परियोजनाओं के 6.4 GW अक्षय ऊर्जा यानी रिन्यूऐबल एनर्जी परिसंपत्तियों का वैश्विक पोर्टफोलियो है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)