By Elections: जम्मू-कश्मीर से तेलंगाना तक BJP ने 5 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार (फाइल फोटो)
BJP Releases List Of Candidates For By-Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के गहमागहमी के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर, झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना की 5 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। इन सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उम्मीदवारों की यह सूची जारी की। पार्टी ने इस बार भी स्थानीय समीकरणों और जमीनी कार्यकर्ताओं के योगदान को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण किया है।
पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की दो महत्वपूर्ण सीटों पर नए चेहरों पर भरोसा जताया है। बीजेपी ने बड़गाम सीट से आगा सैयद मोहसिन को और नगरौटा सीट से देवयानी राणा को चुनावी रण में उतारा है। पार्टी का कहना है कि दोनों उम्मीदवार स्थानीय स्तर पर प्रभावशाली हैं और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में यह चुनाव खास मायने रखता है, क्योंकि यह प्रदेश में परिसीमन के बाद हो रहे पहले बड़े उपचुनावों में से एक है।
झारखंड के घाटशिला (अनुसूचित जनजाति आरक्षित) सीट से बीजेपी ने बाबूलाल सोरेन को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने आदिवासी मतदाताओं को साधने के लिए बाबूलाल सोरेन को टिकट दिया है। पार्टी ने इस सीट ऐसे उम्मीदवार को उतारा है, जो लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं और जनता के बीच उनकी अच्छी छवि है। साथी ही बीजेपी की यह भी कोशिश है कि इस उपचुनाव के जरिये राज्य में अपनी स्थिति को और मजबूती दी जाए।
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उप-चुनाव 2025 हेतु निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/X8RTinCgZn — BJP (@BJP4India) October 15, 2025
ओडिशा की नुआपाड़ा विधानसभा सीट से जय धोलकिया को टिकट दिया गया है। बता दें कि, जय धोलकिया राजेंद्र ढोलकिया के पुत्र हैं। राजेंद्र ढोलकिया निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की थी, बाद में बीजेडी में शामिल होकर अपना जनाधार बनाए रखा। राजेंद्र ढोलकिया के मौत के बाद पार्टी ने उनके बेटे को टिकट दिया है।
वहीं, तेलंगाना के जुबली हिल्स सीट से लंकला दीपक रेड्डी को उम्मीदवार बनाया गया है। दीपक रेड्डी राज्य के जाने-माने कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता हैं।
ये भी पढ़ें : कुशवाहा को मनाने में कामयाब हुए बीजेपी के चाणक्य, मुलाकात के बाद बोले-बिहार में बनेगी NDA की सरकार
जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी।