प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में सुस्ती के कारण आज गुरुवार को घरेलू सर्राफा बाजार में भी यहीं स्थिति बनी हुई है। धीमी शुरुआत के बाद गोल्ड के भाव में थोड़ी बढ़त देखी गई। वहीं, चांदी में भारी उछाल रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त कॉन्ट्रैक्ट का सोना 62 रुपये की उछाल के साथ 97,454 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से कारोबार कर रह रहा था, जो कल बुधवार को 97,390 रुपये पर क्लोज हुआ था। जुलाई कॉन्ट्रैक्ट की चांदी इस दौरान 517 रुपये की तेजी के साथ 1,06,741 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा, जो बीते दिन 1,06,224 रुपये पर कारोबार के आखिरी में बंद हुई थी।
गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरवाट रही, क्योंकि निवेशक अमेरिकी रोजगार आंकड़े के आने से पहले सतर्क दिखे। यह आंकड़े अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आने वाली पॉलिसी को लेकर महत्वपूर्ण संकेत दे सकते हैं। स्पॉट गोल्ड 0.3 प्रतिशत गिरकर $3,346.47 प्रति औंस पर आ गया, जबकि अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.1 प्रतिशत गिरकर $3,357.20 पर बिजनेस करता दिखा।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, वर्तमान समय में सोना $3,320 से $3,360 के दायरे में कंसोलिडेशन मोड में है। निवेशक सतर्क रणनीति अपनाकर चल रहे हैं, जो अमेरिकी नौकरियों के आंकड़े और ISM सर्विस पीएमआई जैसे महत्वपूर्ण आंकड़े आने के बाद ही अगली दिशा तय करेगा। जिसके देखते हुए ट्रेडर्स फिलहाल कोई भी बड़ी खरीदारी से बचते हुए नजर आ रहे हैं और गोल्ड में किसी बड़े ट्रेड के लिए स्पष्ट संकेतों का इंतजार कर रहे हैं।
बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में हल्की तेजी रही और 24 कैरेट सोने का भाव 97,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक और चांदी 1.06 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा शाम को जारी किमतों के अनुसार, 24 कैरेट सोने की कीमत 50 रुपये महंगा होकर 97,480 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जो मंगलवार को 97,430 रुपये रहा था। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 89,292 रुपये हो गई, जो कि पहले 89,246 रुपये थी। 18 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 73,110 रुपये हो गया, जो पहले 73,073 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सोने के मुकाबले चांदी की कीमतों में हल्की नरमी दिखी। बीते 24 घंटे में सिल्वर का भाव 275 रुपये गिरकर 1,06,688 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,06,963 रुपये प्रति किलो थी।
शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत, 242 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स; निफ्टी 25000 के पार
बता दें कि 1 जनवरी 2025 से लेकर अब तक 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का भाव 76,162 रुपये से 21,162 रुपये या 27.99 प्रतिशत बढ़कर 97,480 रुपया तक पहुंच गया है। वहीं, चांदी की कीमत 86,017 रुपये प्रति किलोग्राम से 20,671 रुपये या 24.03 प्रतिशत महंगा होकर 1,06,688 रुपये पर पहुंच गया हैय़।