सोना और चांदी, (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gold Rate Update: भारत के सर्राफा मार्केट्स में आज गोल्ड और सिल्वर रेट में बड़ा बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई हैं। 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब बिना जीएसटी के 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया है।
8 अगस्त के ऑलटाइम हाई के बाद अब सोने की कीमत में 1669 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है और गोल्ड का रेट 101406 रुपये है। हालांकि जीएसटी के साथ सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 102729 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं।
आज 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 286 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही सिल्वर का रेट 916 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है। सिल्वर अब 114017 रुपये प्रति किलो के दाम पर बिक रही है। जीएसटी सहित सिल्वर का रेट आज 117437 रुपये प्रति किलो हो गया है। गुरुवार को सिल्वर बिना जीएसटी के 114933 रुपये प्रति किलो के दाम पर क्लोज हुई थी। जबकि गोल्ड 100023 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ था।
सर्राफा मार्केट्स में इस साल गोल्ड लगभग 23997 रुपये महंगा हो गया है और साथ ही सिल्वर भी 28000 रुपये तक महंगा हो गया है। 31 दिसंबर 2024 को गोल्ड 76045 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ओपन हुआ था और सिल्वर का रेट 85680 रुपये प्रति किलो से ओपन हुआ था। इस दिन गोल्ड 75740 रुपये पर क्लोज हुआ था। सिल्वर भी 86017 रुपये प्रति किलो पर क्लोज भी हुआ था।
आज 23 कैरेट गोल्ड के रेट में भी 284 रुपये की गिरावट आयी है और ये सस्ता होकर 99338 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से ओपन हुआ। जीएसटी के साथ गोल्ड का रेट अब 102318 रुपये हो गया है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज को नहीं जोड़ा गया है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 262 रुपये सस्ता होकर 91359 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी कलेक्शन के साथ ये 94099 रुपये है।
आपको बता दें कि आज 18 कैरेट गोल्ड के रेट में 168 रुपये की कमी आकर ये 74803 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है और जीएसटी के साथ ये 77047 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हो गया है। साथ ही 14 कैरेट गोल्ड का रेट अब जीएसटी के साथ 60096 रुपये हो गया है।
ये भी पढ़ें :- Make In India की मची धूम, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट को मिलेगा बूम
गोल्ड और सिल्वर का हाजिर रेट बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए के द्वारा जारी किया जाता हैं। हालांकि इसकी पूरी संभावना है कि आपके शहर में इस रेट में 1000 से 2000 रुपये का अंतर देखा जा सकता है।