छत्तीसगढ़ के सीएम श्री विष्णु देव साय (सौ. सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी ने लॉजिस्टिक सेक्टर के लिए एक ऐसा कदम उठाया है, जिसकी सराहना चारों ओर की जा रही है। अडानी ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में खनन लॉजिस्टिक के लिए एक बेहद ही इनोवेटिव काम किया है, जिसका सीधा फायदा पर्यावरण को भी होगा।
अडानी ग्रुप ने छत्तीसगढ़ में खनन लॉजिस्टिक के लिए भारत का पहला हाइड्रोजन संचालित ट्रक इंट्रोड्यूस किया है। ये ट्रक 200 किलोमीटर की दूरी तक 40 टन माल ले जाने में सक्षम है। ग्रुप की मुख्य कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने ग्रीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए हाइड्रोजन ईंधन सेल ट्रकों को हरी झंडी दिखायी है।
फर्म ने एक बयान में कहा है कि ये हाइड्रोजन से ऑपरेट होने वाले ट्रक धीरे-धीरे कंपननी के लॉजिस्टिक ऑपरेशन में उपयोग किए जाने वाले डीजल ट्रक को रिप्लेस करेंगे। कंपनी ने कहा है कि एक इंडियन और इंटरनेशनल एनर्जी टेक्नोलॉजी फर्म और एक मुख्य ऑटो मैन्यूफैक्चरर की मदद से अडानी फ्रेट ट्रांसपोर्ट के लिए हाइड्रोजन ईंधन सेल बैटरी से चलने वाले ट्रक बना रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रायपुर में पहले हाइड्रोजन ईंधन सेल ट्रक को हरी झंडी दिखाई। इसका इस्तेमाल गारे पेल्मा – 3 ब्लॉक से राज्य के इलेक्ट्रिसिटी प्लांट तक कोयले के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाने वाला है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 10 मई को रायपुर में पहले हाइड्रोजन ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रक राज्य के पावर प्लांट तक कोयला ट्रांसपोर्ट करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि भारत के पहले हाइड्रोजन-ऑपरेटेड ट्रक का शुभारंभ छत्तीसगढ़ में राज्य की स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है। इस तरह की पहल हमारे कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करेगी और इंडस्ट्री के लिए नया स्टैंडर्ड सेट करेगी।
Live:- ह्यड्रोजन चलित ट्रकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना https://t.co/wuKDyNdbBP
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) May 10, 2025
अडानी एंटरप्राइजेज के नेचुरल रिसोर्सेज और डायरेक्टर और सीईओ डॉ. विनय प्रकाश ने कहा है कि हाइड्रोजन-ऑपरेटेड ट्रकों की पहल अडानी ग्रुप की डिकार्बोनाइजेशन और जिम्मेदार खनन के प्रति प्रतिबद्धता का एक अहम कदम है। हम पर्यावरणीय असर को मिनिमम करने के लिए ऑटोमेटिक डोजर पुश टेक्निक, सोलर एनर्जी, डिजिटल पहल और पेड़ के स्थानांतरण जैसी सुविधाओं को शामिल कर रहे हैं।
आपको बता दें कि हाइड्रोजन सबसे अधिक प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व है, जो कोई हानिकारक उत्सर्जन नहीं पैदा करता है। हाइड्रोजन फ्यूल सेल व्हीकल डीजल ट्रकों की तुलना में समान रेंज और लोड क्षमता प्रदान करते हैं, लेकिन केवल वॉटर वेपर और गर्म हवा उत्सर्जित करते हैं, साथ ही मिनिमम शोर होता है।