1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने जा रही है। इस बजट से भारत के सेमीकंडक्टर सेक्टर को भी बड़ी उम्मीदें है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि इस बार बजट में इस सेक्टर को लेकर बड़े ऐलान किए जा सकते हैं।
सेमीकंडक्टर सेक्टर (सौजन्य : गूगल )
सेमीकंडक्टर सेक्टर में ग्लोबल लेवल पर भारत अपनी नई पहचान बनाने की ओर अग्रसर है. साल 2024 में सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन यूनिट के साथ-साथ कई असेंबली, पैकेजिंग,टेस्टिंग, मार्किंग और आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली का डेव्हलप्मेंट किया है।
पिछले साल सेमीकंडक्टर सेक्टर में 1.26 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया था, जिससे सेक्टर में ग्रोथ देखने के लिए मिली थी।
देश की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की अभी टोटल वैल्यूएशन करीब 41.2 बिलियन डॉलर की है, जो आने वाले समय में 19 प्रतिशत सीएजीआर के साथ बढ़ सकती है।
आने वाले बजट में सेमीकंडक्टर सेक्टर को और भी ज्यादा बढ़ावा देने के लिए कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं, जिसमें से पहला फैसला पीएलआई स्कीम को लेकर हो सकता है। इस स्कीम के माध्यम से इंडस्ट्री को अच्छा खासा बूस्ट मिला है।
सरकार की ओर से सेमीकंडक्टर में एक्सपोर्ट को बढ़ाने के लिए कुछ अहम घोषणाएं की जा सकती है। केंद्रीय बजट 2025 में सेमीकंडक्टर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए और देश सेमीकंडक्टर सेक्टर में दुनिया को टक्कर दे सके इसके लिए कई बड़े ऐलान हो सकते हैं।