
बजट 2025-26 की तैयारी को लेकर अर्थशास्त्रियों से मिली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी। लोकसभा चुनाव के बाद मोदी 3.0 के सरकार पहले बजट पर सबकी नजरे टिकी हुई है। इस बजट से कृषी, रेल, शिक्षा, स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए पर्याप्त प्रावधान किए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही सितारमण युवा और महिलाओं के उत्थान के लिए घोषणाएं भी की जा सकती है। इस बजट में लाडली बहना योजना को लेकर भी बड़ी घोषणा होने की संभावना जताई जा रही है।
महाराष्ट्र में हाल ही में लागू की गई लाडली बहना योजना की हर तरफ चर्चा हो रही है। इस योजना के जरिए राज्य की हर पात्र महिला को 1500 रुपये मिलने वाले है। इस योजना के लिए आवेदन भी मंगाए जा रहै है। सबसे पहले यह योजना मध्य प्रदेश में लागू की गई थी। इस योजना के भरोसे भाजपा दोबारा सरकार बनाने में कामयाब हो पाई। एमपी के तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने यह योजना लागू की है। इसके बाद अब केंद्र सरकार भी लाडली बहन योजना को लेकर कुछ घोषणाए होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़े :- Budget 2024: आज बजट में आज इन इन प्रमुख आंकड़ों पर रह सकता है फोकस, हो सकते हैं खास ऐलान
लाडली बहन योजना के साथ साथ लखपति दीदी को लेकर भी बड़ी घोषणाएं होने की संभावना है। साथ ही महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई घोषणाएं की जा सकती है। अंगणवाड़ी के साथ साथ पोषण आहार को लेकर भी बजट में कई प्रावधान किए जाने की संभावना है।
इस बजट में केंद्र सरकार द्वारा फरवरी में पेश किए गए अंतरिम बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुछ घोषणाएं नहीं की गई थी। अब इस बार वरिष्ठ नागरिकों के लिए कुछ प्रावधान किए जाने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सरकार इस बार आयुष्यमान भारत का दायरा बढ़ा सकती है। सरकार 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी इस योजना के लाभ देने का प्रावधान कर सकती है।






