Union Budget 2024
Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी मंगलवार 23 जुलाई को देश का आम बजट पेश करेंगी। आज यह बजट सुबह 11 बजे संसद में पेश होगा। इस बजट से पहले संसद भवन में आज कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें इस बजट को मंजूरी मिलेगी। आज निर्मला सीतारमण 7वां बजट पेश करेंगी। वहीं यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला बजट होगा।
आज इस बजट पर पूरे देश की नजर होगी और हर वर्ग ने इससे अपनी उम्मीदें भी लगी रखीं हैं। आज किसान, मैनुफैक्चरिंग सेक्टर से लेकर लघु उद्योग से जुड़े लोग इससे आस लगाए बैठे हैं। ऐसे में नए टैक्स रिजीम में बदलाव भी संभव है। कयास तो यह भी है कि आज पेश होने वाले बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को राहत भी मिल सकती है। वहीं आज स्टैंडर्ड डिडक्शन भी बढ़ाया जा सकता है। 12 लाख तक टैक्स स्लैब में शायद बदलाव हो सकता है। सरकारी कर्मचारियों के लिए NPS में बदलाव भी संभव है। बजट में NPS को और भी आकर्षक बनाया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार लोकसभा और राज्यसभा में आम बजट पर 20-20 घंटे चर्चा होने की संभावना है। वहीं निचले सदन में रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) और खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालयों पर अलग से बहस होने की उम्मीद की जा रही है। आज का बजट भारत की रूपरेखा भी तैयार करेगा। इस बजट में मोदी सरकार के पिछले 10 साल के प्रदर्शन की झलक भी दिखाई देगी।
23 Jul 2024 12:58 PM (IST)
बजट पेश होने के बाद MP के सीएम मोहन यादव ने कहा, "विकसित भारत के संकल्प के आधार पर जो बजट पेश किया गया है, उसके लिए मैं सभी को बधाई देता हूं। मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देना चाहता हूं, जिनकी महंगाई को नियंत्रित करने की मंशा साफ दिखाई दे रही है...पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी नई छवि बनाएगा। यह बजट मध्य प्रदेश को विकसित भारत के साथ चलने का अवसर देगा।"
#WATCH | #UnionBudget2024 | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, "The budget that was presented based on the resolution of Viksiit Bharat, I congratulate all for that. I would like to congratulate FM Nirmala Sitharaman whose intentions to control inflation are visible... Under the… pic.twitter.com/SauadDBwMO
— ANI (@ANI) July 23, 2024
23 Jul 2024 12:54 PM (IST)
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बजट पेश होने के बाद कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण दिखावे पर ज्यादा केंद्रित रहा है। साथ ही केंद्र सरकार ने 10 साल के इनकार के बाद स्वीकार किया है कि बेरोजगारी राष्ट्रीय संकट है जिस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।
23 Jul 2024 12:48 PM (IST)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्रीय बजट में इंटर्नशिप योजना की घोषणा किए जाने के बाद कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें इस बात की खुशी हुई है कि लोकसभा चुनाव के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुख्य विपक्षी दल का घोषणापत्र पढ़ा।
23 Jul 2024 12:38 PM (IST)
सीतारमण ने कहा, "नई कर व्यवस्था के तहत, कर दर संरचना को निम्नानुसार संशोधित किया जाएगा - 0-रु 3 लाख - शून्य; 3-7 लाख -5%; 7-10 लाख -10%; 10-12 लाख -15%; 12-15 लाख - 20% और 15 लाख से अधिक -30%।"
#WATCH | On personal income tax rates in new tax regime, FM Sitharaman says, "Under new tax regime, tax rate structure to be revised as follows - Rs 0-Rs 3 lakh -Nil; Rs 3-7 lakh -5% ; Rs 7-10 lakh-10% ; Rs 10-12 lakh-15%; 12-15 lakh- 20% and above Rs 15 lakh-30%." pic.twitter.com/zQd7A4OsnT
— ANI (@ANI) July 23, 2024
23 Jul 2024 12:36 PM (IST)
बजट पेश करने के बाद शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स में 500 अंक की गिरावट।
23 Jul 2024 12:33 PM (IST)
वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि सोने और चांदी पर सीमा शुल्क घटाकर 6% और प्लैटिनम पर 6.5% की जाएगी।
23 Jul 2024 12:31 PM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में इनकम टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा की है। नई टैक्स रिजीम में स्टैंडर्ड डिडेक्शन 75000 रुपये बढ़ा दिया गया है।
23 Jul 2024 12:26 PM (IST)
निर्मला सीतारमण ने कहा, "अगले 6 महीनों में सीमा शुल्क ढांचे की व्यापक समीक्षा की जाएगी। साथ ही ई-कॉमर्स पर टीडीएस दर को घटाकर 0.1% किया जाएगा। वहीं कर दाखिल करने की तिथि तक टीडीएस में देरी को अपराधमुक्त करने का भी प्रस्ताव है।"
#Budget2024 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says "A comprehensive review of the customs duty structure over the next 6 months. TDS rate on e-commerce to be reduced to 0.1%. I propose that two tax exemption regimes for charities merge into one. I propose to… pic.twitter.com/F1Jasn7CRM
— ANI (@ANI) July 23, 2024
23 Jul 2024 12:19 PM (IST)
वित्त मंत्री सीतारमण ने आयकर अधिनियम 1961 की व्यापक समीक्षा का ऐलान किया है। इससे विवाद और मुकदमेबाजी कम होगी। साथ ही इसे 6 महीने में पूरा करने का प्रस्ताव है।
During her Budget speech, FM Sitharaman says, "I announce a comprehensive review of the Income Tax Act 1961. This will reduce disputes and litigation. It is proposed to be completed in 6 months." pic.twitter.com/ndKj7YrFkI
— ANI (@ANI) July 23, 2024
23 Jul 2024 12:13 PM (IST)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए ऐलान किया है कि अब कैंसर की 3 बड़ी दवाइयों से कस्टम ड्यूटी हटाई गई है।
#Budget2024 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says "Three cancer treatment medicines to be exempt from basic customs duty..." pic.twitter.com/cqCkWqLWQi
— ANI (@ANI) July 23, 2024
23 Jul 2024 12:09 PM (IST)
निर्मला सीतारमण ने कहा, "सरकार ने अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था के लिए 1000 करोड़ रुपये का उद्यम पूंजी कोष स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है।"
#Budget2024 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says "The government has proposed to set up a venture capital fund of ₹1000 crore for the space economy." pic.twitter.com/EcQOs50qJC
— ANI (@ANI) July 23, 2024
23 Jul 2024 12:08 PM (IST)
- नालंदा में पर्यटन का विकास।
- बाढ़ आपदा पर बिहार के लिए 11000 करोड़ का प्रावधान।
- बिहार में पर्यटन पर बजट में जोर दिया गया है।
- काशी की तर्ज पर बोधगया में कॉरिडोर बनेगा।
- बिहार में राजगीर टूरिस्ट सेंटर का निर्माण।
23 Jul 2024 11:59 AM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुद्रा योजना के तहत ऋण सीमा दोगुनी यानी 20 लाख रुपये की जाएगी। लोकसभा में 2024-25 का बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अगले पांच वर्षों में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को ‘इंटर्नशिप' के अवसर देने के लिए योजना शुरू करेगी।
23 Jul 2024 11:56 AM (IST)
एनसीएलटी के आने से 3.3 लाख करोड़ रुपये कर्जदाताओं को लौटाने में मदद मिली, दिवाला समाधान प्रक्रिया को तेज करने के लिए नए न्यायाधिकरण गठित किए जाएंगे।
23 Jul 2024 11:53 AM (IST)
-वित्त मंत्री ने दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता के तहत परिणामों में सुधार के लिए एकीकृत प्रौद्योगिकी मंच का प्रस्ताव रखा।
-अतिरिक्त ऋण वसूली न्यायाधिकरण स्थापित किए जाएंगे।
-एमएसएमई, दस्तकारों को अपने उत्पाद वैश्विक बाजारों में बेचने में मदद के लिए पीपीपी मॉडल के तहत ई-कॉमर्स निर्यात केंद्र स्थापित किये जाएंगे।
-सरकार ऋण, एमएसएमई सेवा वितरण सहित सात क्षेत्रों में डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना एप्लिकेशन विकसित करेगी।
23 Jul 2024 11:49 AM (IST)
बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ का पैकेज देने की घोषणा हुई है। साथ ही बिहार में 21 हजार करोड़ के पॉवर प्लांट का लगाए जाएंगे और राच्य को वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। इसके अलावा आंध्रप्रदेश को लगभग 15 हजार करोड़ का पैकेज मिलेगा।
23 Jul 2024 11:46 AM (IST)
-सरकार SC-ST और OBC समाज के कल्याण के लिए नई योजनाएं लाएगी।
-10 हजार बायो फ्यूल प्लांट भी लगाए जाएंगे।
-सरकार घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।
-पहली नौकरी में एक महीने का भत्ता मिलेगा। साथ ही एक लाख की सैलरी पर 3000 रुपये सरकार पीएफ में देगी।
23 Jul 2024 11:40 AM (IST)
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बताया कि आदर्श कौशल ऋण योजना को संशोधित कर 7.5 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा दी जाएगी।
23 Jul 2024 11:33 AM (IST)
निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में ऐलान किया है कि आंध्र प्रदेश को अतिरिक्त आर्थिक मदद दी जाएगी। राज्य को 15,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
23 Jul 2024 11:31 AM (IST)
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए बढ़ाया गया। जिससे 80 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा।
23 Jul 2024 11:27 AM (IST)
-बजट में नौ प्राथमिकताओं का निर्धारण किया गया है, इसमें उत्पादकता, कृषि क्षेत्र की मजबूती, विनिर्माण और सेवाएं तथा अगली पीढ़ी के सुधार शामिल।
-चालू वित्त वर्ष में विकसित भारत के लक्ष्य की दिशा में प्रयास जारी रहेंगे, नौ प्राथमिकताओं पर रहेगा जोर।
-सरकार राज्यों के साथ साझेदारी में कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगी।
-अगले दो साल में देशभर में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
-सरकार जलवायु अनुकूल बीज विकसित करने के लिए अनुसंधान की व्यापक समीक्षा करेगी।
-सब्जी उत्पादन एवं आपूर्ति शृंखला के लिए अधिक एफपीओ का गठन किया जाएगा, कृषि भूमि एवं किसानों का रिकॉर्ड डिजिटल करने पर बल।
-ग्रामीण अर्थव्यवस्था और रोजगार के अवसरों में तेजी लाना नीतिगत लक्ष्य।
23 Jul 2024 11:25 AM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि ''मुझे 2 लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय परिव्यय के साथ 5 सालों में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार, कौशल और अन्य अवसरों की सुविधा के लिए 5 योजनाओं और पहलों के प्रधानमंत्री पैकेज की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।''
23 Jul 2024 11:22 AM (IST)
वित्त मंत्री सीतारमण ने संसद में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
23 Jul 2024 11:18 AM (IST)
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा, 4.1 करोड़ युवाओं को पांच साल में दो लाख करोड़ रुपये के आवंटन से रोजगार मिलेगा, जहां उनका कौशल भी बढ़ाया जाएगा।
23 Jul 2024 11:17 AM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बताई बजट की बड़ी बातें, जो इस प्रकार है...
23 Jul 2024 11:13 AM (IST)
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बाताया कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही हैं। वह कहती हैं- ''वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है, मुद्रास्फीति लगातार नीचे बनी हुई है और चार प्रतिशत के लक्ष्य की ओर बढ़ रही।''
23 Jul 2024 11:11 AM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बताया कि मोदी सरकार के लगातार तीसरे कार्यकाल का यह बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है।
23 Jul 2024 11:08 AM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करना शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है। साथ ही भारत में महंगाई दर लगातार कम हो रही है।
23 Jul 2024 10:52 AM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार सातवीं बार बजट पेश कर रही हैं। जिससे उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
23 Jul 2024 10:48 AM (IST)
सपा सांसद अखिलेश यादव ने बजट को लेकर कहा है कि उन्हें इससे कोई उम्मीद नहीं है। पिछले 10 साल में भी बजट से कोई उम्मीद नहीं थी और इस बार भी कोई उम्मीद नहीं है।
23 Jul 2024 10:43 AM (IST)
सुबह 9 बजकर 36 मिनट पर सेंसेक्स 28.52 (0.03%) अंकों की बढ़त के साथ 80,555.17 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी में 17.41 (0.07%) अंकों की मजबूती के साथ 24,526.65 के स्तर पर कारोबार होता दिखा। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त दिखी जबकि निफ्टी 22550 के पार पहुंच गया पर ऊपरी स्तरों से बाजार में बिकवाली दिखी।
23 Jul 2024 10:39 AM (IST)
पीएम मोदी के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संसद पहुंचे। अब से कुछ ही देर बाद बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
23 Jul 2024 10:38 AM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने वाली हैं। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अब संसद भवन पहुंच गए हैं।
#WATCH | PM Modi in Parliament, ahead of the presentation of Union budget by Finance Minister Nirmala Sitharaman
(Video source: DD News) pic.twitter.com/T0RD4hBO2z
— ANI (@ANI) July 23, 2024
23 Jul 2024 10:33 AM (IST)
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मुंह मीठा कराया। साथ ही उन्हें बजट के लिए शुभकामनाएं दीं।
Union Minister of Finance and Corporate Affairs Smt Nirmala Sitharaman along with Minister of State for Finance Shri Pankaj Chaudhary and senior officials of the Ministry of Finance called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan before presenting the Union Budget. The… pic.twitter.com/y386kgOyUG
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 23, 2024
23 Jul 2024 10:25 AM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने से पहले प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की संसद में केंद्रीय बजट को मंजूरी देने के लिए बैठक हुई।
23 Jul 2024 10:12 AM (IST)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी संसद पहुंच गए हैं। लोकसभा में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
#WATCH | Union Home Minsiter Amit Shah arrives in Parliament.
Finance Minister Nirmala Sitharaman to present the Union Budget today in Lok Sabha. pic.twitter.com/TVOMpLu83z
— ANI (@ANI) July 23, 2024
23 Jul 2024 09:57 AM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने के लिए बजट टैबलेट लेकर संसद पहुंचीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी।
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman carrying the Budget tablet arrives at Parliament, to present the first Budget in the third term of Modi Government. pic.twitter.com/0tWut8mhEu
— ANI (@ANI) July 23, 2024
23 Jul 2024 09:53 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के बजट की प्रतियां भी संसद में पहुंचीं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर (विधानसभा के साथ) की अनुमानित प्राप्तियां और व्यय (2024-25) पेश करेंगी।
#WATCH | Delhi | J&K budget copies arrive in Parliament; Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the estimated receipts and expenditure (2024-25) of the Union Territory of Jammu and Kashmir (with legislature) in Parliament today. pic.twitter.com/gMIf8y31bU
— ANI (@ANI) July 23, 2024
23 Jul 2024 09:21 AM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश किए जाने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही बजट पेश किया जाता है।
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman heads to Rashtrapati Bhavan to call on President Murmu, ahead of Budget presentation at 11am in Parliament pic.twitter.com/V4premP8lL
— ANI (@ANI) July 23, 2024
23 Jul 2024 09:14 AM (IST)
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि तीसरी मोदी सरकार का पहला केंद्रीय बजट उनके "सबका साथ सबका विकास" के मंत्र पर आधारित होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करेंगी। राज्य मंत्री चौधरी ने कहा, "यह बजट पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर आधारित है।"
चौधरी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की टीम से बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक कार्यालयों में पहुंचने वाले पहले लोगों में से थे। वित्त सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी और मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंथा नागेश्वरन भी वित्त मंत्री सीतारमण से पहले मंत्रालय पहुंच गए हैं।
"Budget based on PM Modi's mantra 'Sabka Saath Sabka Vikas": MoS Pankaj Chaudhary
Read @ANI Story | https://t.co/1cB6sYxaSc#pankajchaudhary #Budget2024 #PMModi #SabkaSaathSabkaVikas pic.twitter.com/abHS2upOg5
— ANI Digital (@ani_digital) July 23, 2024
23 Jul 2024 08:49 AM (IST)
मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्रालय पहुंचीं। उसके पहले वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी वित्त मंत्रालय पहुंच चुके हैं।
Finance Minister Nirmala Sitharaman reaches Ministry ahead of Union Budget presentation
Read @ANI Story | https://t.co/2pLE5R08Yh#Budget2024 #BudgetDay #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/Vu9E7tqsio
— ANI Digital (@ani_digital) July 23, 2024
23 Jul 2024 08:41 AM (IST)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करने के लिए अपने आवास से रवाना हुईं। आज संसद में केंद्रीय बजट पेश करने के पहले कैबिनेट से लेंगी मंजूरी।
#WATCH | Delhi: Finance Minister Nirmala Sitharaman leaves from her residence.
She will present the Union Budget today at the Parliament. pic.twitter.com/FbYIdzVK5Z
— ANI (@ANI) July 23, 2024
23 Jul 2024 08:19 AM (IST)
मोदी सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय पहुंचे।
#WATCH | Delhi: Minister of State Finance, Pankaj Chaudhary reaches the Ministry of Finance in North Block. pic.twitter.com/Qx0PszI1t6
— ANI (@ANI) July 23, 2024
23 Jul 2024 08:16 AM (IST)
आज के बजट से मिडिल क्लास को खास उम्मीद है। ऐसा माना जा रहा है कि टैक्स की रेट कम होगी और बेसिक छूट सीमा में बढ़ोतरी हो सकती है। आपको बता दें कि ओल्ड टैक्स व्यवस्था के तहत बेसिक छूट की सीमा ढाई लाख रूपए है और नई व्यवस्था के तहत किसी 3 लाख रुपए की गयी है। ऐसी उम्मीद है की नई व्यवस्था के तहत इस सीमा को 5 लाख किया जा सकता है।
23 Jul 2024 08:06 AM (IST)
पश्चिम बंगाल राज्य के हावड़ा के रहने वाले अमित शर्मा कहते हैं कि हमें उम्मीद है कि बजट पिछले साल से बेहतर होगा। सरकार को टैक्स स्लैब में संशोधन करना चाहिए। हमें उम्मीद है कि पेट्रोल और एलपीजी की कीमतों में कमी की जाएगी। पिछले 5-10 सालों में रेलवे की कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है, यह आगे भी जारी रहना चाहिए।
#WATCH | Howrah, WB: Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the Union Budget today.
Amit Sharma, a local says "We are expecting the budget to be better than the previous year. The tax slab should be revised by the govt. We expect the prices of petrol and LPG to be… pic.twitter.com/DT3heSByyx
— ANI (@ANI) July 23, 2024
23 Jul 2024 08:00 AM (IST)
निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए जाने वाले इस बजट में नई कर व्यवस्था में हाउस रेंट अलाउंस और होम लोन ब्याज टैक्स लाभ को शामिल करने की मांग रखी जा रही है। पुरानी व्यवस्था के तहत यह लाभ लोगों को मिल रहा था और नई व्यवस्था में इसके शामिल होने से अधिक टैक्सपेयर्स बढ़ेंगे। ऐसे बदलाव से टैक्सपेयर्स उत्साहित किया जा सकता है।
FM Nirmala Sitharaman set to present Modi 3.0 govt's first budget today
Read @ANI Story | https://t.co/OSE04ON9QD#NirmalaSitharaman #PMModi #BudgetSession #BudgetSession2024 pic.twitter.com/oFR1VGh3Fs
— ANI Digital (@ani_digital) July 23, 2024
23 Jul 2024 07:47 AM (IST)
केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण आज राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन अधिनियम, 2003 की धारा 3 की उपधारा (1) के तहत निम्नलिखित पत्रों की एक-एक प्रति (अंग्रेजी और हिंदी में) भी सभा पटल पर रखेंगी:
(i) मध्यम अवधि की राजकोषीय नीति सह राजकोषीय नीति रणनीति वक्तव्य
(ii) मैक्रो-इकोनॉमिक फ्रेमवर्क स्टेटमेंट।
23 Jul 2024 07:45 AM (IST)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह करीब 11 बजे लगातार सातवीं बार केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करेंगी। वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना एक बयान (अंग्रेजी और हिंदी में) राज्यसभा में वर्ष 2024-25 के लिए सरकार की अनुमानित प्राप्तियाँ और व्यय पटल पर रखेंगी। वेलोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 की प्रस्तुति के समापन के एक घंटे बाद बजट पेश करेंगी।