बिटकॉइन (सौजन्य : सोशल मीडिया)
न्यूयॉर्क : दुनिया की सबसे फेमस क्रिप्टोकरेंसी में आज अचानक से जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इस बढ़त के बाद बिटकॉइन ने 100000 अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने के स्तर को पार कर लिया है। जैसा की पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर चुने जाने पर बिटकॉइन में अहम बदलाव देखने को मिल सकते है। परिणामस्वरुप डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से बिटकॉइन अपने हाईएस्ट लेवल पर पहुंचा है।
बताया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पॉल एटकिंस को प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग यानी एसईसी के अगले अध्यक्ष के तौर पर चुना है, जिसके कारण क्रिप्टोकरेंसी के प्रति उनका नरम रुख देखा जा सकता है। यही कारण है कि बिटकॉइन में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ही ये कहा था कि वह जॉर्ज डब्ल्यू बुश के राष्ट्रपति काल के दौरान एसईसी के आयुक्त रहने वाले एटकिंस को इस बार के एसईसी के अगले अध्यक्ष के रुप में चुन सकते हैं। 5 नवंबर को ट्रंप के अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से ही बिटकॉइन लगातार नई ऊंचाइयां छूता हुआ नजर आ रहा है।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
आज के कारोबार में बिटकॉइन ने 100000 अमेरिकी डॉलर के उच्चतम स्तर को पार कर लिया है, जो कि क्रिप्टोकरेंसी के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। एक रेटिंग एजेंसी के हवाले से ये जानकारी मिली है कि 12 नवंबर को भी बिटकॉइन ने 90000 अमेरिकी डॉलर के स्तर को छूआ था। इस साल, अमेरिका में बिटकॉइन एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स से 31 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा की नेट इनफ्लो हासिल की है। इसके साथ ही अप्रैल के महीने में भी बिटकॉइन के चौथे हॉल्विंग से इसके सप्लाई में कमी आयी है।
डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने और बिटकॉइन के बढ़ते उपयोग के असर के कारण आज ये संभव हुआ है। जानकारी के अनुसार, बिटकॉइन को नेशनल स्टोर के रुप में अपनाने की अटकलें और माइक्रोस्ट्रेटजी के माइकल सैलर के नेतृत्व में कॉर्पोरेट लेवल पर बिटकॉइन के मजबूत उपयोग के कारण इसकी कीमत में तेजी आयी है।