सुनील भारती मित्तल (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : इन दिनों देश में एआई का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण कई स्कैम की घटनाएं सामने आ रही है। इस न्यू टेक्नोलॉजी का शिकार ना केवल आम आदमी बल्कि बड़ें सेलिब्रिटीज भी हो रहे हैं। इसी सिलसिले में खबर सामने आ रही है कि भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के साथ भी कुछ ऐसा हुआ है, जिसके बारे में सुनकर वो भी शॉक्ड हो गए है।
दरअसल कुछ ऐसा हुआ है कि किसी स्कैमर ने हूबहू सुनील भारती मित्तल की आवाज को कॉपी कर लिया था और चालाकी से लोगों से ऐंठने की कोशिश भी शुरू कर दी थी। ये घटना जब एयरटेल के चेयरमैन के सामने आयी तो इसके बारे में जानकर वे भी पूरी तरीके से हैरान हो गए थे।
एक कार्यक्रम के दौरान एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने इस घटना के बारे में जानकारी शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी आवाज की हूबहू कॉपी करके क्लोनिंग की गई थी। उन्होंने बताया कि उनके कंपनी के एक अधिकारी को दुबई में एक कॉल आया, जिसमें उनके नाम पर किसी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने की बात कही गई थी। जिसके तुरंत बाद उस अधिकारी ने ये कॉल की रिकॉर्डिंग सुनील मित्तल को सुनायी, जिसे सुनकर वे पूरी तरह से अवाक रह गए थे। सुनील मित्तल ने कहा है कि वे कभी भी अपने किसी भी अधिकारी को ऐसा निर्देश नहीं दे सकते, जिसके बाद उस अधिकारी ने कैश ट्रांसफर नहीं किया और इस स्कैम से बाल बाल बच गए।
ये भी पढ़ें :- शेयर बाजार की हुई ताबड़तोड़ शुरूआत, सेंसेक्स और निफ्टी में आया उछाल
भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने स्कैम के लिए अपनी आवाज का इस्तेमाल करने की घटना सुनकर काफी हैरान हो गए थे। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस न्यू एआई तकनीक का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है, जो भविष्य में खतरनाक साबित हो सकता है। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि जब उनकी आवाज के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है, तो आम जनता के लिए तो ये सबसे बड़ा खतरा हो सकता है। सुनील मित्तल ने स्कैम के लिए अपनी आवाज के इस्तेमाल होने की बात जानकर साफ तौर पर एआई के खतरे से बचने के लिए सुरक्षात्मक कदम उठाने की बात कही है।