दफ्तर में डांस करते कर्मचारी, (सोर्स- सोशल मीडिया)
एअर इंडिया ने अपने ग्राउंड हैंडलिंग वेंचर AISATS के चार कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। ये एक्शन एक वायरल वीडियो को लेकर की गई है, जिसमें ये कर्मचारी अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया फ्लाइट AI 171 हादसे के बाद ऑफिस में डांस कर रहे थे। शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए एयरलाइन कंपनी ने कहा कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के साथ हमारी पूरी संवेदना है और हम उनके साथ खड़े हैं। वायरल वीडियो में जो बिहेवियर दिखा, वह हमारी कंपनी की नीति के विरोध है। हमने जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की है।
एयरलाइन कंपनी ने अभी ये स्पष्ट नहीं किया है कि वीडियो कब और किस ऑफिस का है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो घटना के 8 दिन बाद 20 जून का है, इसमें कर्मचारी AISATS के गुरुग्राम ऑफिस में पार्टी कर रहे हैं। हालांकि, समय और जगह को लेकर अधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है।
गौरतलब है कि, 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लंदन जाने वाली फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की बिल्डिंग से टकराकर आग का गोला बन गई। इस दर्दनाक हादसे में 270 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 241 यात्री और क्रू मेंबर शामिल थे। वहीं, घटनास्थल पर मौजूद कुछ अन्य लोगों की भी मौत हुई थी। वहीं, इस हादसे में केवल एक यात्री जिंदा बाहर निकल पाए थे।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, इस वीडियो को लेकर लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। इसको लेकर एक सोशल मीडिया यूजर ने एअर इंडिया की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं, एयरलाइन को काफी ट्रोल का भी सामना करना पड़ रहा है।
अहमदाबाद विमान हादसे को अभी कुछ ही दिन हुए हैं ! कई परिवार अभी तक अपने प्रियजनों को आखिरी बार देख भी नहीं पाए हैं, कई शव अभी तक सौंपे नहीं जा सके हैं, मृतकों के घरों में मातम छाया हुआ है, उनकी चिताएं अभी ठंडी भी नहीं हुई हैं और ऐसे समय में 20 जून 2025 को एयर इंडिया SATS के वरिष्ठ… pic.twitter.com/Sh8Y0JxYxN
— Ram Tyagi Hindu (@RamTyagiHindu) June 23, 2025
नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) ने इस घटना को लेकर 21 जून को एअर इंडिया के 3 अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करत हुए उन्हें हटाने का आदेश जारी किया था। इनमें डिविजिनल वाइस प्रेसिडेंट चूड़ा सिंह, क्रू शेड्यूलिंग करने वाली चीफ मैनेजर पिंकी मित्तल और क्रू शेड्यूलिंग की प्लॉनिंग से जुड़ी पायल अरोड़ा शामिल थे। इन तीनों अधिकारियों के खिलाफ यह एक्शन एविएशन सुरक्षा प्रोटोकॉल के गंभीर उल्लंघन को लेकर की गई। नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने एअर इंडिया को तत्काल प्रभाव से इन्हें क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से जुड़े भूमिका से हटाने का आदेश दिया था।
पुरी के जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होंगे गौतम अडाणी, भुवनेश्वर से हुए रवाना
एअर इंडिया की विमान संख्या AI 171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी। हादसे के वक्त इसमें कुल 230 यात्री सवार थे, जिसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री थे। इनमें 103 पुरुष, 114 महिलाएं, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल हैं। बाकी 12 क्रू मेंबर्स थे। हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया है।