गौतम अडाणी, (ग्रुप चेयरमैन, अडाणी)
अहमदाबाद: अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने मंगलवार, (24 जून) को सालाना आम बैठक को संबोधित किया। एनुअल जनरल मीटिंग (Adani Group AGM 2025) में समूह के प्रदर्सन और लक्ष्य को शेयरहोल्डर्स के सामने प्रस्तुत किया। इस दौरान अमेरिका के डिपार्मेंट ऑफ जस्टिस और अन्य की तरफ से लगाए गए आरोपों पर भी उन्होंने खुलकर बात की। अडाणी ने कहा कि समूह के किसी भी सदस्य के खिलाफ कोई आरोप सिद्ध नहीं हुए। हम लोगों ने कानून की सहायता से यह जीत हासिल की है।
सालाना आम बैठक में बोलते हुए गौतम अडाणी ने कहा कि हमारे नंबर हमारी ग्रोथ की गवाही हैं। बिते हुए साल हमारे लिए बहुत ही शानदार रहा। इस अवधी में हमने एतिहासिक रेवेन्यू बनाए। वित्त वर्ष 2025 के दौरान सभी सेक्टर्स में हमारे समूह प्रदर्शन बेहतर रहा है। अडाणी पावर ने 100 बिलियन यूनिट उत्पादन को पार कर गया है।
अडाणी समूह के भविष्य और उनके प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए ग्रुप के चेरमैन ने कहा कि अडाणी ग्रीन एनर्जी दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी पार्क का निर्माण कर रही है, जिसे स्पेस से भी देखा जा सकता है। कंपनी साल 20230 तक 50 गीगावट क्षमता का रिन्यूएबल पार्क बना लेगी। अडाणी ग्रुप के सभी रेन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट लें, तो साल 2023 तक 100 गीगावाट का लक्ष्य हम हासिल कर लेंगे।
गौतम अडाणी ने बताया कि हम 100 मिलियन प्रति वर्ष के आंकड़ों को सीमेंट सेक्टर में हासिल कर लिया है। वहीं, अडाणी एयरपोर्ट के लिए भी यह शानदार साल रहा है। इस अवधी में हमने कुल 94 मिलियन यात्रियों को सुविधा प्रदान की है। वार्षिक आम बैठक में उन्होंने बताया कि अडाणी कई डेटा सेंटर कैंपस पूरे देश में स्थापित करने पर काम कर रही है। अडाणी टोटल गैस ने एक मीलियन पीएनजी कस्टमर्स की संख्या को क्रॉस किया है। कंपनी के पास कुल 3400 ईवी स्टेशन हो गए हैं।
सोने की कीमतों में भारी गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती; देखें आज ताजा भाव
एनुअल जनरल मीटिंग में बोलते हुए गौतम अडामी ने कहा कि हम मुंबई के धारावी में सिकुड़े रास्ते चौड़ा करने, स्कूल, अस्पताल, ओपन पार्क आदि बनाने का काम कर रहे हैं। हम युवाओं के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं।