बिहार विधानसभा में आज से शीतकालीन सत्र की शुरुआत
पटना: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। पहले दिन विधानमंडल का संयुक्त सत्र सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके साथ ही सप्लीमेंट्री बजट 2025-25 सदन के पटल पर रखा जाएगा। शीतकालीन सत्र 29 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी।
बता दें कि शीतकालीन सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों की पद और गोपनियता की शपथ दिलाई जाएगी। बिहार के 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में चारों ही सीटों पर NDA ने जीत दर्ज की है। इमामगंज में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, तरारी से बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत, बेलागंज से मनोरमा देवी और रामगढ़ से अशोक सिंह ने महागठबंधन को हराया है। चारों नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
बिहार से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है। सदन के अंदर और बाहर विपक्षी पार्टियां राजद, कांग्रेस और माले की ओर से जहरीली शराब से मौत, स्कूलों की टाइमिंग, स्मार्ट मीटर और लैंड सर्वे जैसे मुद्दे उठाएगी। इसके साथ ही जातिगत गणना पर विपक्ष एकजुट है। बिहार में 65 फीसदी आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर डबल इंजन की सरकार पर दबाव बना रही है। इस मामले को लेकर भी हंगामा होने की संभावना है।
राजद विधायक राकेश रौशन ने बताया कि ‘स्मार्ट मीटर के बहाने अडाणी को फायदा पहुंचाया जा रहा है। बिजली विभाग की ओर से घरों में जबरन लगाया जा रहा है। लैंड सर्वे से भी किसान परेशान हैं। इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे।’
25 नवंबर: पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। सप्लीमेंट्री बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा।
26 नवंबर: बिहार सरकार गैर सरकारी संकल्प लेकर आएगी।
27-28 नवंबर: सत्र के तीसरे और चौथे दिन राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे।
वहीं, 29 नवंबर को शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन 2024-25 के सेकेंड सप्लीमेंट्री बजट पर चर्चा होगी। इसी दिन विनियोग विधेयक पेश किए जाएंगे। फिर सदन की कार्यवाही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी जाएगी।