सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
Bihar Politics: बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के बाद चुनाव आयोग द्वारा जारी नई वोटर लिस्ट पर घमासान छिड़ा हुआ है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि उनका और उनकी पत्नी का नाम वोटर लिस्ट से कट गया है। वो कैसे चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया वो वोटर लिस्ट शेयर कर दी, जिसमें तेजस्वी का नाम है। चुनाव आयोग और तेजस्वी यादव की बीच चल रही जंग में भाजपा नेता व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी कूद पड़े हैं। उन्होंने तेजस्वी सिर्फ मुझे ही नहीं पूरे बिहार को आपकी योग्यता पर शंका है।
चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट रिवीजन के बाद शुक्रवार को संशोधित वोटर लिस्ट जारी की। संशोधित वोटर लिस्ट में वोटरों की भारी मात्रा में छंटनी हुई है। जानकारी के मुताबिक करीब 65 लाख वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से डिलीट कर दिया गया है। बिहार के 6 जिले ऐसे हैं, जिनमें एक लाख से अधिक वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से हाट दिया गया है।
वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाने को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उनका नाम चुनाव आयोग ने हटा दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव आयोग के पोर्टल पर अपना ECIP (Electors Photo Identity Card) No. RAB2916120 डालकर सर्च किया तो No Records Found लिखकर आया। तेजस्वी यादव के इस बयान के बाद सियासी हंगामा खड़ा हो गया। इसके बाद चुनाव आयोग ने सफाई देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का नाम तेजस्वी की फोटो के साथ है। इसमें उम्र, पिता का नाम, मकान संख्या दर्ज है। आयोग ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी के नाम वाली वोटर लिस्ट की फोटो भी जारी कर दी।
वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा ” तेजस्वी जी आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, आपके परिवार और पूरे बिहार को भी शंका है। S.I.R ड्राफ्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा। आपका नाम 416 नंबर पर ससम्मान पिताजी के साथ दर्ज है, आप देख सकते हैं। अब तो भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए।”
तेजस्वी जी आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, आपके परिवार और पूरे बिहार को भी शंका है। S.I.R ड्राफ्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा। आपका नाम 416 नंबर पर ससम्मान पिताजी के साथ दर्ज है, आप देख सकते हैं।
अब तो भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए। राजद का… pic.twitter.com/FXJ9aB6pUd
— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) August 2, 2025
ये भी पढ़ें-योगी के अफसरों पर मोदी की टेढ़ी नजर! CS मनोज सिंह को क्यों नहीं मिला एक्सटेंशन?
वहीं चुनाव आयोग की सफाई के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मेरा EPIC नंबर बदला जा सकता है, तो फिर कितने लोगों का EPIC नंबर बदला गया होगा। उन्होंने कहा कि ये सवाल हम चुनाव आयोग से पूछ रहे हैं। ये वोटर लिस्ट से नाम हटाने की साजिश का एक हिस्सा है।