वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब (सोर्स- सोशल मीडिया)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार सुबह मौसम सुहावना था और आसमान में चारों तरफ बादल छाए हुए थे। इसी बीच, जिले के किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में बच्चे कबड्डी खेलने के लिए इकट्ठा हुए थे।
मैदान में खेल पूरे जोश के साथ चल रहा था, तभी अचानक तेज़ धमाके के साथ बिजली गिरी। तेज रोशनी और तेज़ आवाज़ से मैदान में मौजूद बच्चे स्तब्ध रह गए और कुछ पलों तक कुछ समझ नहीं पाए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी बच्चे को चोट नहीं आई।
बिजली गिरने की घटना से घबराए बच्चे तुरंत भागकर सुरक्षित जगह पर पहुंच गए। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मैदान में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन थोड़ी देर बाद सभी बच्चे संभल गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
#बस्ती के किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में अचानक आसमान से बरसी आफ़त.तेज़ बारिश के बीच खेल रहे खिलाड़ी और बच्चे अचानक दहशत में आ गए,जब कड़कड़ाहट के साथ बिजली बगल के पेड़ पर जा गिरी।
प्रकृति की इस चेतावनी ने बारिश और तूफान में ज़रा-सी लापरवाही भी ज़िंदगी को ख़तरे में डाल सकती है। pic.twitter.com/8MazxgT86y— Journalist Vikas Shukla (@VikasShukla90) August 31, 2025
इस घटना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह था कि मैदान से थोड़ी दूरी पर खड़ा एक बच्चा अपने मोबाइल पर कबड्डी मैच का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। अचानक बिजली गिरने का दृश्य उसके कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की छुट्टी के दिन खेल रहे बच्चों को अचानक मौत का एहसास हुआ।
यह भी पढ़ें: UP में MY समीकरण पर चली चप्पल! भरी सभा में महिला ने अध्यक्ष को दौड़ा-दौड़ाकर कर पीटा: VIDEO
अचानक हुई इस प्राकृतिक घटना ने सभी को डरा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि ईश्वर की कृपा रही कि ज़मीन पर बिजली गिरने के बावजूद किसी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। फ़िलहाल, प्रशासन ने लोगों से मौसम के दौरान सतर्क रहने की अपील की है और बारिश के दौरान खुले मैदान या पेड़ के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है।
आपको बता दें कि इस समय समूचे देश में मानसूनी बारिश का कहर जारी है। यूपी में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश ने राहत दे रखी थी, लेकिन मौसम विभाग ने सोमवार को फिर समूचे प्रदेश में जोरदार बारिश की आशंका जाहिर की है। कुछ इलाकों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।