
पीएम मोदी व अमित शाह (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Assembly Elections: एक तरफ बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है, तो दूसरी तरफ एनडीए ने दूसरे चरण के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। अररिया से पीएम मोदी ने महागठबंधन और लालू यादव फैमिली पर तीर चलाए तो बेतिया में अमित शाह ने जनता को क्रोनोलॉजी समझाने का प्रयास किया।
अररिया पहुंचे पीएम मोदी ने नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के सपने ही उनकी प्रतिज्ञा हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि आपके दादा-दादी, नाना-नानी ने एक-एक वोट देकर बिहार को न्याय की धरती बनाने का ख्वाब देखा था। लेकिन 90 के दशक आया और ‘जंगल राज’ आ गया।
पीएम मोदी बताया कि ‘जंगल राज’ का मतलब पिस्तौल, क्रूरता, भ्रष्टाचार और कुशासन। जो कि बिहार का दुर्भाग्य बन गया। उन्होंने कहा कि आपके माता-पिता के सपनों को कुचल दिया गया। चाहे कांग्रेस हो या राजद, इन्हें देश की सुरक्षा और आस्था की कोई चिंता नहीं है।
#WATCH | Araria, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, “The report card of development that took place in Bihar during the Jungle Raj era is zero. From 1990 to 2005, for 15 years, this Jungle Raj destroyed Bihar. In the name of running the government back then, you were… pic.twitter.com/6Z43A8Vm9c — ANI (@ANI) November 6, 2025
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि जंगल राज के दौर में बिहार में हुए विकास का रिपोर्ट कार्ड शून्य है। 1990 से 2005 तक यानी 15 सालों में इस जंगलराज ने बिहार को बर्बाद कर दिया। सरकार चलाने के नाम पर आपको बस लूटा गया। इसीलिए मैं कहता हूं, शून्य का आंकड़ा याद रखिए। जंगलराज के 15 सालों में बिहार में जितने भी एक्सप्रेसवे, फ्लाईओवर बने, उनकी संख्या शून्य है।
दूसरी तरफ केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेतिया के रामनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मतगणना के दिन की ‘क्रोनोलॉजी’ समझाते हुए अमित शाह ने कहा कि 14 तारीख तो विपक्षी पार्टियों का सफाया हो जाएगा।
#WATCH | Bihar | Addressing an election rally in Ramnagar, Bettiah, Union Home Minister Amit Shah says, “Do you want to know what will be the results on 14th November? At 8 am on 14th Nov, counting will begin. By 11 am, the parties of Lalu and Rahul will be wiped out. NDA in the… pic.twitter.com/WWPCv07DYy — ANI (@ANI) November 6, 2025
यह भी पढ़ें: राघोपुर में खेला होगा..राबड़ी को हराने वाला नेता तोड़ेगा तेजस्वी का ख्वाब? वोटिंग पैटर्न दे रहा जवाब
शाह ने कहा कि आज बिहार में पहले चरण की वोटिंग हो रही है। दूसरे चरण का मतदान 11 तारीख को होना है। इसके बाद शाह ने मौजूद जनता पूछा कि “रामनगरवालों जानना चाहते हो कि 14 नवंबर को क्या नतीजा आएगा?” फिर उन्होंने खुद ही जवाब देते हुए कहा कि 14 तारीख को सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी और 11 बजते-बजते राहुल और लालू की पार्टी का सूपड़ा साफ हो जाएगा।






