
बिहार के दरभंगा में चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह (फोटो- सोशल मीडिया)
Amit Shah in Darbhanga Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार अभियान मंगलवार शाम को थम गया है। 6 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले, प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दरभंगा में एक रैली में बड़ा सियासी दांव खेला। उन्होंने नीतीश सरकार द्वारा महिलाओं के खाते में भेजे गए 10,000 रुपये के मुद्दे पर आरजेडी पर सीधा हमला बोला। शाह ने लालू और तेजस्वी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि ये पैसे अब किसी भी हाल में वापस नहीं लिए जा सकते।
मंगलवार को दरभंगा की एक चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा कि हाल ही में मोदी जी और नीतीश कुमार जी ने जीविका दीदियों के बैंक खातों में (प्रत्येक को 10,000 रुपये) ट्रांसफर किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया, “आरजेडी (राजद) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जीविका दीदियों से ये 10,000 रुपये वापस लिए जाएं।” शाह ने मंच से कहा, “मैं जीविका दीदियों से कहना चाहता हूं कि लालू और तेजस्वी को भूल जाइए। उनकी तीन पीढ़ियां भी आ जाएं, तो भी वे जीविका दीदियों से ये 10,000 रुपये वापस नहीं ले सकते।”
अमित शाह ने दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में आयोजित इस जनसभा में परिवारवाद को लेकर लालू यादव और सोनिया गांधी पर भी खूब प्रहार किया। उन्होंने कहा कि जो नेता सिर्फ अपने बेटे-बेटियों को मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठाना चाहते हैं, वे युवाओं, किसानों, गरीबों और जीविका दीदियों की भलाई के बारे में कभी नहीं सोच सकते। अमित शाह ने कहा, “लालू-राबड़ी अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को देश का प्रधानमंत्री। मैं साफ कहना चाहता हूं कि न लालू-राबड़ी का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा और न ही सोनिया गांधी का बेटा प्रधानमंत्री।”
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट vs केंद्र सरकार! CJI के इस विस्फोटक बयान से बवाल; बोले- लगता है आप हमसे बचना…
केंद्रीय गृह मंत्री ने राहुल गांधी की बिहार यात्रा पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने जाले में घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली। मैं कहना चाहता हूं कि जितनी चाहो ऐसी यात्राएं निकाल लो, लेकिन मोदी सरकार देश से घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध है।” शाह ने लालू प्रसाद पर लगे भ्रष्टाचार के मामलों का भी जिक्र किया। उन्होंने चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब स्कैम और बाढ़ राहत घोटाले समेत कई घोटालों की गिनती कराई और कहा कि कांग्रेस ने भी 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किए। उन्होंने अंत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है।






