
मैथिली ठाकुर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Assembly Elections: बिहार के चुनावी रण में सियासतदान कुर्सी के लिए हर वो हथकंडा अपना रहे हैं जिससे उनके पक्ष में माहौल बन सके। इसी कड़ी में पहली बार चुनावी रण में उतरी लोकगायिका और बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर का एक नया बयान सामने आया है जिसको लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है।
मैथिली ठाकुर का यह बयान उनके विधानसभा क्षेत्र अलीनगर से जुड़ा हुआ है। जिसमें उन्होंने कहा है कि चुनाव में एनडीए की जीत के बाद “अलीनगर में आधे लोग कंठी धारी मिलेंगे। मैथिली ने आगे कहा कि सबकी इच्छा है की अलीनगर सीतानगर हो जाए।”
उनके इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी हंगामा मचने लगा है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवा मैथिली से सवाल पूछता है कि क्या अलीनगर का नाम सीतानगर होने से विकास हो जाएगा? इसके जवाब में मैथिली कुछ भी ठोस बात नहीं कर पाती हैं।
एक युवा ने मैथिली से अलीनगर को सीतानगर करने के वादे पर सवाल पूछ लिया ! ऐसे ही युवाओं की जरूरत हैं देश में जो नेताओं से कड़े सवाल पूछ सके ! pic.twitter.com/5puIIHtYZk — Prem Bhardwaj (@premkumarcbn01) November 1, 2025
इससे पहले भी मैथिली ठाकुर के नामांकन के दिन भारतीय जनता पार्टी के नेता नित्यानंद राय ने भी ऐसा ही एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद सीता मैया की धरती अलीनगर के नाम से नहीं, बल्कि सीतानगर के नाम से जानी जाएगी।
गौरतलब है कि मैथिली ठाकुर की लोकगायिका को तौर पर अच्छी खासी पहचान है। इसी का फायदा उठाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। जिससे अलीनगर के साथ-साथ अन्य सीटों पर भी असर डाला जा सके। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी का यह दांव कितना कामयाब होता है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी की छाती 112 इंच, 5 घंटे में कब्जा लेते पूरा पाकिस्तान लेकिन…मांझी के बयान पर होगा घमासान!
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 6 नवंबर को मतदान होना है। अलीनगर विधानसभा सीट पर भी पहले चरण में ही वोटिंग होगी। इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जबकि चुनाव नतीजे 14 नवंबर को जारी किए जाएंगे।






