
जीतन राम मांझी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Bihar Politics: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सीना 112 इंच का है। अगर वह चाहते तो पांच घंटे में पाकिस्तान पर कब्जा कर सकते थे।
मांझी ने राहुल गांधी के उस बयान का जवाब दिया जिसमें कांग्रेस सांसद ने दावा किया था कि नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में आकर ऑपरेशन सिंदूर खत्म कर दिया। इस बयान के बाद जीतन राम मांझी के बयान से बिहार चुनाव में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर फिर से तनाव बढ़ने की संभावना बढ़ गई है।
इसके अलावा, जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर कर्पूरी ठाकुर की “जननायक” की उपाधि को छीनने की कोशिश करने का आरोप लगाया। वैशाली के राजापाकर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का सीना 112 इंच का है। बिहार उनके हाथों में सुरक्षित रहेगा।
मांझी ने कहा कि जब पुलवामा में आतंकवादियों ने महिलाओं का सिंदूर मिटा दिया था, तो उन्होंने उनके घरों में घुसकर उन्हें सबक सिखाया था। उन्होंने यह भी कहा कि अगर मोदी चाहते तो पांच घंटे में पूरे पाकिस्तान पर कब्जा कर सकते थे। लेकिन पाकिस्तानी लोगों की कोई गलती नहीं थी, उनसे कोई दुश्मनी नहीं थी, इसलिए उन्होंने युद्ध रोक दिया।
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि लोगों ने कर्पूरी ठाकुर को जनता का नेता माना। आरजेडी वाले दो दिन के नौजवान तेजस्वी यादव को ‘जननायक’ कह रहे हैं। यह टाइटल की चोरी है। इन लोगों को वोट देने की कोई जरूरत नहीं है। वोट नीतीश कुमार को देना चाहिए, जिन्होंने एक मुशहर के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया। अगर लालू यादव सत्ता में होते तो अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाते।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार एक विकसित राज्य बनेगा। नीतीश कुमार एक अच्छे मुख्यमंत्री हैं और बिहार को नरेंद्र मोदी का पूरा सपोर्ट मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार बिहार को चला रही है और अच्छे से चलाती रहेगी। इसलिए आपको किसी और पर भरोसा नहीं करना चाहिए, खासकर उन पर जो जंगल राज करते हैं। ये लोग गरीबों का हक छीनने के लिए किसी भी तरह से सत्ता हथियाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: जन सुराज बनी किंगमेकर तो क्या करेंगे प्रशांत किशोर? खुद ही बता दिया पूरा प्लान, बयान ने बढ़ाई हलचल
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से चुनाव प्रचार के लिए बिहार आ रहे हैं। रविवार को वह नवादा, भोजपुर और आरा में चुनावी रैलियां करेंगे और शाम को पटना में रोड शो करेंगे। इसके बाद 6 तारीख को वह भागलपुर और अररिया में रैलियां करेंगे।






