
लेडी पायलट (सोर्स - सोशल मीडिया)
Lady Pilot of Manoj Tiwari Helicopter: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूर्वी चंपारण में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। मनोज तिवारी की सभा खत्म होने के बाद उनके हेलीकॉप्टर की रीफ्यूलिंग की जा रही थी। इस दौरान एक लेडी पायलट खुद हेलीकॉप्टर की जांच करती नजर आईं। लोगों ने इस महिला पायलट की तारीफ करते हुए उनका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर छाया है।
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एक जनसभा को संबोधित किया। सभा स्थल पर बने हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा। उड़ान के पहले पायलटों ने सुरक्षा के मद्देनजर वहीं पर फ्यूल भरने की प्रक्रिया शुरू की।
हेलीकॉप्टर में दो पायलट मौजूद थे, एक अनुभवी पुरुष और एक यंग महिला पायलट। जैसे ही रीफ्यूलिंग शुरू हुई, महिला पायलट खुद हेलीकॉप्टर की जांच करने लगीं। जनता का ध्यान सभा से हटकर उनकी ओर चला गया। लोग कहने लगे, “देखो अब बेटियाँ भी हेलीकॉप्टर उड़ा रही हैं, किसी से कम नहीं।”
रीफ्यूलिंग के दौरान कई लोग हेलीकॉप्टर के पास पहुंच गए। कुछ तो पायलट की मदद करने की कोशिश भी करने लगे। किसी ने मोबाइल निकालकर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है। लोग कमेंट्स में महिला पायलट की हिम्मत और प्रोफेशनलिज्म की तारीफ कर रहे हैं।
यह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का दिन था। मनोज तिवारी की यह सभा मतदान से करीब 50 घंटे पहले हुई थी। सभा से ज्यादा चर्चा अब उस लेडी पायलट की हो रही है, जिसने सबका दिल जीत लिया। लोगों का कहना है कि ऐसे दृश्य समाज में महिलाओं की प्रगति और आत्मनिर्भरता का संदेश देते हैं।
मनोज तिवारी के हेलीकॉप्टर में फ्यूल खत्म हो गया था, फिर पायलट तो देखने के लिए इतना भीड़ लग गया। pic.twitter.com/dVU9NKYZTz — छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) November 10, 2025
यह भी पढ़ें: Bihar Election: दूसरे चरण की वोटिंग में इन बड़े नेताओं के भाग्य का होगा फैसला, जानिए कौन हैं वो नेता
मनोज तिवारी की सभा भले ही चुनावी प्रचार का हिस्सा थी, लेकिन असली आकर्षण बन गई उनकी लेडी पायलट, जिसने साबित किया कि बेटियाँ हर क्षेत्र में आगे हैं।






