चिराग पासवान और जीतनराम मांझी(फोटो-सोशल मीडिया)
पटनाः बिहार में चुनावी गरमाहट साफ तौर पर महसूस की जा सकती है। सत्ता और विपक्ष की जुबानी जंग के बीच एनडीए में अंदरूनी भिड़ंत हो गई है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने सोमवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान द्वारा बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति की आलोचना पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए चिराग की अभिमन्यु से तुलना कर दी। मांझी ने कहा कि युवा नेता कभी-कभी शासन की पूरी जटिलता को समझ नहीं पाते।
एएनआई से बात करते हुए, मांझी ने कहा, “कभी-कभी भरोसेमंद लोग भी स्थिति को समझ नहीं पाते और उस पर बयानबाजी कर देते हैं। चिराग पासवान एनडीए में एक अच्छे नेता हैं, लेकिन वह युवा हैं। युवा कभी-कभी बारीकियों को नहीं समझते और बयानबाजी कर देते हैं।
चिराग से क्यों चिढ़े मांझी?
मांझी ने कहा कि जैसा कि मैंने आज एक ट्वीट में कहा, अभिमन्यु को एक योद्धा बताया गया और कहा गया कि वह चक्रव्यूह को ज़रूर तोड़ेंगे। वह अपनी पूरी ताकत से आगे बढ़े, लेकिन कुछ कमी रह गई उन्हें समझ नहीं आया कि उन्हें इस तरह इसमें नहीं उतरना चाहिए था।” जिसका सीधा मतलब है कि राजनीति में चिराग अभी कच्चे हैं। मांझी बिहार में बढ़ती हिंसक अपराधों की घटनाओं के बीच चिराग पासवान की हालिया टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि राज्य के लोगों को और कितने लोगों की जान कुर्बान करनी पड़ेगी।
‘लालू को अपराध पर बोलने का अधिकार नहीं’
लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत राजद नेताओं के ट्वीट और बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा, “लालू प्रसाद यादव को बिहार की कानून-व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति अन्य राज्यों जितनी खराब नहीं है। बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की जाती है। ऐसा लगता है कि बिहार में अभी हो रही घटनाएं राजनीति से प्रेरित हैं। ऐसी घटनाएं पहले क्यों नहीं हुईं?”
ये भी पढ़ें-‘चुनाव आयोग मोदी सरकार के हाथों की कठपुतली’, कपिल सिब्बल का सनसनीखेज आरोप
चिराग के बयान को न लें अन्यथाः मांझी
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए के लंबित सीट-बंटवारे के फॉर्मूले और चिराग पासवान के इस दावे पर कि लोजपा (रालोद) सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। इस पूर्व सीएम व केंद्रीय मंत्री मांझी ने कहा कि मैं उनके बयान को अन्यथा नहीं लेता, क्योंकि हर पार्टी ज़मीनी स्तर पर काम करती है, यह सोचकर नहीं कि वे केवल दो या तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। वे सभी सीटों के लिए काम करते हैं।