चिराग पासवान (फोटो-सोशल मीडिया)
पटनाः बिहार चुनावी सरगर्मियों की बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को एक इंस्टाग्राम यूजर ने जान से मारने की धमकी दी है। इसकी जानकारी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने शनिवार को दी। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट द्वारा पटना के साइबर पुलिस थाने में दर्ज करायी गई शिकायत का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया।
भट्ट ने अपनी शिकायत में ‘टाइगर मेराज इदरीसी’ नामक एक व्यक्ति की पोस्ट का हवाला दिया, जिसने हाजीपुर के सांसद को ‘‘बम से उड़ाने” की धमकी दी है। वहीं इस मामले को लेकर चिरान पासवान ने स्वयं सोशल मीडिया पोस्ट में पुलिस को आड़े हाथों लिया है।
चिराग ने दी प्रतियक्रिया
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर बिहार पुलिस पर निशाना साधते हुए लिखा “बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे ? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?”
बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेंगे ?
समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) July 12, 2025
ये भी पढ़ें-‘बिहार में NRC का नया तरीका’, कपिल सिब्बल बोले- तानाशाही पर उतरी सरकार
राजद समर्थक पर चिराग को धमकाने का आरोप
वहीं मामले में थाना प्रभारी (एसएचओ) ने शिकायत मामले में जांच का आदेश दिया है। भट्ट ने आरोप लगाया है कि उपयोगकर्ता ने ‘‘आपराधिक प्रवृत्ति” दिखायी है और ऐसा लग रहा है कि वह ‘‘हमारे नेता की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान” है। पार्टी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में, केंद्र और राज्य सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि अपराधी को न्याय के कटघरे में लाया जाए और आरोप लगाया कि वह ‘‘राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का एक समर्थक” है। हालांकि, भट्ट द्वारा दर्ज करायी गई पुलिस शिकायत में विपक्षी पार्टी का कोई उल्लेख नहीं है।
लाखों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी को RJD समर्थक व असामाजिक तत्वों द्वारा बम से उड़ाने की धमकी देना न केवल निंदनीय है। ये राजद के 90 के दशक की मानसिकता को दर्शाता है
हम भारत सरकार व बिहार सरकार से मांग… pic.twitter.com/srwOwZ4QVx
— Lok Janshakti Party (Ramvilas) (@LJP4India) July 12, 2025
पूरे बिहार में चुनाव लड़ने का चिराग का इरादा
गौरतलब है कि बिहार में इनदिनों सियासी सरगर्मियां आगामी चुनाव को लेकर बढ़ी हुई हैं। चिराग पासवान ने NDA गठबंधन में रहते हुए पूरे बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।